'₹100 करोड़ की जमीन 15 करोड़ में दिला देंगे', सरकारी जमीन दिखाकर ठग लिए 12 करोड़

सूरत में एक कारोबारी से 100 करोड़ की सरकारी जमीन 15 करोड़ में दिलाने का झांसा देकर 12 करोड़ रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. आर्थिक अपराध शाखा ने छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने मंत्री के पीए और सरकारी विभागों के नाम पर फर्जी लेटर पैड बनवाए थे.

Advertisement
ठगी के आरोप में तीन गिरफ्तार (Photo:  Sanjay Singh J Rathod/ITG) ठगी के आरोप में तीन गिरफ्तार (Photo: Sanjay Singh J Rathod/ITG)

संजय सिंह राठौर

  • सूरत ,
  • 06 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 8:00 PM IST

गुजरात के सूरत शहर में एक बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है. यहां एक कारोबारी से 100 करोड़ की सरकारी जमीन 15 करोड़ में दिलाने का झांसा देकर 12 करोड़ रुपये की ठगी की गई. सूरत पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने इस मामले में छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिनमें से तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Advertisement

आरोपियों ने सरकारी विभागों और मंत्री के पीए के नाम से फर्जी लेटर पैड बनवाए थे ताकि शिकायतकर्ता का भरोसा जीता जा सके. ठगों ने सूरत और गांधीनगर के सरकारी दफ्तरों के फर्जी दस्तावेज दिखाकर कहा कि वे रेवेन्यू विभाग से लेकर शहरी विकास विभाग तक सारी प्रक्रिया पूरी करवा देंगे. कारोबारी को भरोसा दिलाया गया कि 15 करोड़ रुपये में सरकारी जमीन उनके नाम हो जाएगी.

सरकारी जमीन के नाम पर 12 करोड़ ठगे

इस भरोसे पर कारोबारी ने 12 करोड़ रुपये आरोपियों को दे दिए. जब जमीन का एग्रीमेंट आगे नहीं बढ़ा और किसी सरकारी अधिकारी का संपर्क नहीं हुआ, तो कारोबारी को शक हुआ. जांच में सामने आया कि सभी लेटर और कागजात फर्जी थे.

पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया

डीसीपी करण राज वाघेला ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में रतन सिंह ठाकोर, संग्राम सिंह और संजय सिंह ठाकोर शामिल हैं. तीनों गांधीनगर के देगाम गांव के रहने वाले हैं और आपस में रिश्तेदार हैं. तीन और आरोपी फरार हैं. पुलिस ने कोर्ट से दो दिन का रिमांड लिया है और यह जांच की जा रही है कि 12 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कहां हुआ.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement