सूरत में 580 में एक किलो 'बचपन का प्यार' और 9 हजार रुपये में बिक रहा गोल्ड!

'बचपन का प्यार' अब मिठाई के रूप में मौजूद है जो इस रक्षाबंधन पर भाई और बहन के बीच बचपन की याद दिलाएगी. सूरत की 24 कैरट नामक मिठाई की दुकान में 'बचपन का प्यार' 580 रुपये किलो बेचा जा रहा है.

Advertisement
सूरत में 9 हजार रुपये में मिल रहा गोल्ड मिठाई (फोटो-संजय सिंह) सूरत में 9 हजार रुपये में मिल रहा गोल्ड मिठाई (फोटो-संजय सिंह)

संजय सिंह राठौर

  • सूरत,
  • 19 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 7:17 PM IST
  • मिठाई की दुकान में 580 रुपये में एक किलो 'बचपन का प्यार'
  • 9000 रुपये किलो की गोल्ड मिठाई ऑर्डर पर बनाई जाती है
  • सूरत की 24 कैरट नामक की दुकान में बेची जा रही ये मिठाई

गुजरात के सूरत शहर में 580 रुपये में एक किलो 'बचपन का प्यार' बिक रहा है. ये बात आपको सुनने में अटपटी जरूर लग रही होगी मगर ये बात 100 फीसदी सच है. 'बचपन का प्यार' भी सूरत की मिठाई की दुकान में बिक रहा है जिसे खरीदने और देखने के लिए लोग आ रहे हैं.

सूरत की इस मिठाई की दुकान में सिर्फ 'बचपन का प्यार' ही नहीं बल्कि देश और दुनिया का सबसे सस्ता गोल्ड यानी सोना भी 9 हजार रुपया प्रति किलो बिक रहा है. ये दोनो चीजें शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है.

Advertisement

इन दिनों सोशल मीडिया पर 'बचपन का प्यार' गाना खूब वायरल हो रहा है और अब इसी बचपन का प्यार को लोग भुनाने में लगे हैं. ऐसा ही कुछ नजर आया सूरत की इस 24 कैरट नामक मिठाई की दुकान में जहां 'बचपन का प्यार' 580 रुपये किलो बेचा जा रहा है.

इसे भी क्लिक करें --- कौन है बचपन का प्यार गाने का ओरिजनल सिंगर? चर्चा में बना है गाना

'बचपन का प्यार' मिठाई में क्या खास
यहां 'बचपन का प्यार' मिठाई के रूप में मौजूद है जो इस रक्षाबंधन पर भाई और बहन के बीच बचपन की याद दिलाएगी. दरअसल, इस मिठाई को बनाने वाली दुकानदार राधा मिठाईवाला का कहना है कि इस मिठाई में बबलगम फेल्वर का इस्तेमाल किया गया है, जो काफी समय पहले बच्चों का पसंदीदा चॉकलेट होता था. बबलगम फ्लेवर की मिठाई खाने के बाद भाई बहन को अपने बचपन की याद दिलाएगी. इसलिए इसका नाम 'बचपन का प्यार' रखा गया है.

Advertisement

यही नहीं मिठाई की इस दुकान में 9000 रुपया किलो की गोल्ड मिठाई भी ग्राहकों के लिए मौजूद है. दुकानदार के अनुसार खाने के शौकीन लोग इस मिठाई को खरीदते हैं और ज्यादातर गोल्ड मिठाई ऑर्डर पर बनाई जाती है.

24 कैरट दुकान के मालिक राधा मिठाईवाला कहती हैं कि गत वर्ष लॉकडाउन की वजह से मिठाई विक्रेताओं को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा था, लेकिन इस बार जब प्रदेश में कोरोना के मामले कम हो चुके हैं तो बिक्री भी बढ़ी है और विदेश से भी उनके यहां गोल्ड मिठाई के ऑर्डर आ रहे हैं. 

रक्षाबंधन को लेकर 'बचपन का प्यार' मिठाई की कैसी खरीदारी होगी. अभी कहना मुश्किल है लेकिन 9 हजार रुपया प्रति किलो बिकने वाली गोल्ड मिठाई के खरीदार हमें जरूर दुकान में ही मिल गए.

सूरत में रहने वाले पिंटू मांडलेवाला यहां गोल्ड मिठाई खरीदने पहुंचे और उन्होंने 9 हजार रुपये प्रति किलो बिकने वाली एक किलो मिठाई खरीदी जिसका बिल भी उन्होंने हमें दिखाया. मंदी के इस दौर में महंगी मिठाई खरीदने वाले पिंटू भाई ने बताया कि शौक बड़ी चीज है और उसी चलते गोल्ड मिठाई खरीदी है. 

खैर, अपने प्रोडक्ट की ब्रांडिंग और मार्केटिंग को लेकर जहां कंपनियां और अन्य प्रतिष्ठान मॉडल इत्यादि पर लाखों खर्च करती हैं तो वहीं इस दुकानदार ने 'बचपन का प्यार' वाले वायरल वीडियो का इस्तेमाल कर अपने प्रोडक्ट की न सिर्फ बखूबी मार्केटिंग कर डाली है बल्कि ऐसे कई दुकानदारों के लिए भी इस गाने का जरिया बनाने की नई सोच दे दी है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement