समुद्र में भटका जहाज... सवार थे 500 यात्री, साढ़े 5 घंटे तक हलक में रही लोगों की जान

घटना गुरुवार शाम भावनगर के घोघा टर्मिनल की है. मामले पर जानकारी देते हुए भावनगर कलेक्टर ने कहा कि घोघा-हजीरा के बीच फेरी सेवा उपलब्ध है. घोघा टर्मिनल से 500 यात्री और 60 वाहनों को लेकर रो-पैक्स री-सर्विस का जहाज हजीरा टर्मिनल की तरफ गुरुवार शाम पौने 6 बजे निकला था. 

Advertisement
समुद्री कीचड़ में फंस गया था जहाज (Screengrab). समुद्री कीचड़ में फंस गया था जहाज (Screengrab).

ब्रिजेश दोशी

  • भावनगर,
  • 24 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 5:21 PM IST

गुजरात के भावनगर में अरेबियन समुद्र में जहाज कीचड़ में फंस गया, जिसमें 500 लोग सवार थे. साढ़े 5 घंटे पर लोगों की जान हलक में रही. जहाज के वीडियो भी साने आए है, जिसमें लोग परेशान नजर आ रहे हैं. करीब साढ़े 5 घंटे बाद जहाज किनारे पर पहुंचा और लोगों को बाहर निकाला गया. बताया गया कि खंभात की खाड़ी के चैनल में मौजूद कीचड़ में जहाज अटक गया था. 

Advertisement

दरअसल, घटना गुरुवार शाम भावनगर के घोघा टर्मिनल की है. मामले पर जानकारी देते हुए भावनगर कलेक्टर ने कहा कि घोघा-हजीरा के बीच फेरी सेवा उपलब्ध है. घोघा टर्मिनल से 500 यात्री और 60 वाहनों को लेकर रो-पैक्स री-सर्विस का जहाज हजीरा टर्मिनल की तरफ गुरुवार शाम पौने 6 बजे निकला था. मगर, टर्न लेने के दौरान जहान चैनल छोड़कर रास्ता भटक गया और कीचड़ में जाकर फंस गया. 

भावनगर कलेक्टर के मुताबिक घोघा-हजीरा फेरी सेवा का जहाज निर्धारित चैनल से भटक जाने के कारण बाधित हो गई. जहाज पर सवार लोग घबरा गए. घटना सामने आने के बाद तत्काल ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया था. फेरी चलाने वाली कंपनी से संपर्क कर सभी यात्रीयो को बचाने के प्रयास शुरू किए थे.साढ़े 5 घंटे की मशक्कत के बाद आधी रात कीचड़ से जहाज बाहर निकाला गया और वापस घोघा टर्मिनल पर लाया गया.

Advertisement

कलेक्टर ने आगे बताया कि जहाज के टर्मिनल पर आते ही सभी यात्रियों को सुरक्षित उतारा गया. किसी को चोट नहीं आई है. कुछ लोग घबरा गए थे. यात्रियों में बड़े, बूढ़े और बच्चे शामिल थे. सभी सुरक्षित हैं. घटना इसलिए हुई थी क्योंकि जहाज चैनल से भटक गया था. 

देखें वीडियो...

 

यात्रियों ने बनाए वीडियो हुआ वायरल

वहीं, जहाज के कीचड़ में फंसने के बाद उस पर सवार यात्रियों द्वारा बनाए हुए वीडियो भी सामने आए हैं. इनमें नजर आ रहा है कि जहाज टर्मिनल के करीब एक किमी दूरी पर ही अटका हुआ था. वीडियो बनाने वाला शख्स कहता हुआ नजर आ रहा है कि जहाज टर्मिनल से ज्यादा दूर नहीं है. हमें यहां से बाहर निकालें. छोटी-छोटी नावों के जरिए हम लोगों को बाहर निकालें.

 

यात्रियों के परिजन होते रहे परेशान

सामने आया है कि शुरुआत में जहाज के समुद्र में फंसने की जानकारी छुपाई गई. यात्रियों को परिजनों का कहना है कि हमें भी जहाज को लेकर सही जानकारी नहीं दी गई थी, जिसके कारण हम लोगों को काफी परेशान होना पड़ा. हमें अपने लोगों की काफी चिंता हो रही थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement