एशिया की सबसे बड़ी कपड़ा मंडी गुजरात के सूरत में है. यहां बनने वाला कपड़ा देश और दुनिया में निर्यात किया जाता है, खासतौर पर साड़ियां. अब जबकि अयोध्या में भगवान राम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का महोत्सव 22 जनवरी को होने जा रहा है, तो सूरत भी इसमें अनोखे तरीके से भागीदारी करने को तैयार है. सूरत में भगवान राम के मंदिर और भगवान राम की तस्वीर वाली अनोखी साड़ियां बन रही हैं.
ऐसी साड़ियां तैयार करके सूरत सहित देश के विविध राम मंदिरों में भगवान राम के साथ विराजमान माता जानकी के लिए साड़ियां निशुल्क भेजी जाएंगी. साड़ियों के शहर सूरत में देश के विविध मुद्दों को लेकर साड़ियां पहले भी प्रिंट होती रही हैं. मगर, इस बार भगवान राम की नगरी अयोध्या में बने मंदिर की तस्वीर वाली साड़ी प्रिंट हो रही है.
देखें वीडियो...
इन तस्वीरों में भी आप देख सकते हैं की सूरत की एक कपड़ा फैक्ट्री में जो साड़ी प्रिंट हो रही है उस विशेष प्रकार की साड़ी पर भगवान राम का अयोध्या में बन रहे मंदिर की डिजाइन और भगवान श्रीराम की तस्वीर छपी है.
जहां से भी डिमांड आएगी, वहां भेजेंगे निशुल्क साड़ी- कारोबारी
इस तरह की साड़ी तैयार करने वाले सूरत के कपड़ा कारोबारी ललित शर्मा ने कहा कि वर्षों के इंतजार के बाद अयोध्या में भगवान श्रीराम का मंदिर बन गया है. अब अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है. ऐसे में देश और दुनिया में रहने वाले हिंदुओं को भारी खुशी है. मगर, सबसे ज्यादा खुशी माता जानकी और राम भक्त हनुमान जी को है.
इस खुशी में सम्मलित होने के क्रम में उन्होंने विशेष प्रकार की साड़ी तैयार की है. फिलहाल उनके द्वारा तैयार की गई इन विशेष साड़ियों को सूरत शहर में जितने भी राम मंदिर हैं, वहां विराजमान माता जानकी को पहनाने के लिए भेजा जाएगा. यदि भारत में भी कहीं से किसी भी राम मंदिर से इस तरह की साड़ी की डिमांड आती है, तो वहां भी वह यह राम साड़ियां निशुल्क उपलब्ध करवाई जाएंगी.
राम मंदिर और राम की तस्वीर वाली साड़ी तैयार करने वाले दूसरे कपड़ा कारोबारी राकेश जैन ने भी यही बात कही. उन्होंने कहा कि इन विशेष साड़ियों को सूरत के जिन मंदिरों में माता सीता विराजमान हैं, वहां स्वयं जाकर वह साड़ी पहनाएंगे. इसके अलावा देश में जहां भी मंदिरों से साड़ियों की डिमांड आएगी, तो वहां भी भेजेंगे.
संजय सिंह राठौर