श्रीराम और राम मंदिर की तस्वीर... देशभर के राम मंदिरों में सूरत से फ्री में भेजी जाएंगी ये खास साड़ियां, Video

अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान राम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश में उत्सव का माहौल है. ऐसे में भला सूरत के कपड़ा कारोबारी कैसे पीछे रह जाते. सूरत के कपड़ा कारोबारी ललित शर्मा और राकेश जैन ने माता जानकी के लिए विशेष प्रकार की भगवान राम और भगवान राम के मंदिर वाली यह साड़ियां तैयार की हैं.

Advertisement
ऐसे बन रही हैं राम मंदिर और भगवान राम के प्रिंट वाली साड़ी. ऐसे बन रही हैं राम मंदिर और भगवान राम के प्रिंट वाली साड़ी.

संजय सिंह राठौर

  • सूरत ,
  • 06 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 7:57 PM IST

एशिया की सबसे बड़ी कपड़ा मंडी गुजरात के सूरत में है. यहां बनने वाला कपड़ा देश और दुनिया में निर्यात किया जाता है, खासतौर पर साड़ियां. अब जबकि अयोध्या में भगवान राम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का महोत्सव 22 जनवरी को होने जा रहा है, तो सूरत भी इसमें अनोखे तरीके से भागीदारी करने को तैयार है. सूरत में भगवान राम के मंदिर और भगवान राम की तस्वीर वाली अनोखी साड़ियां बन रही हैं.

Advertisement

ऐसी साड़ियां तैयार करके सूरत सहित देश के विविध राम मंदिरों में भगवान राम के साथ विराजमान माता जानकी के लिए साड़ियां निशुल्क भेजी जाएंगी. साड़ियों के शहर सूरत में देश के विविध मुद्दों को लेकर साड़ियां पहले भी प्रिंट होती रही हैं. मगर, इस बार भगवान राम की नगरी अयोध्या में बने मंदिर की तस्वीर वाली साड़ी प्रिंट हो रही है.

देखें वीडियो...

इन तस्वीरों में भी आप देख सकते हैं की सूरत की एक कपड़ा फैक्ट्री में जो साड़ी प्रिंट हो रही है उस विशेष प्रकार की साड़ी पर भगवान राम का अयोध्या में बन रहे मंदिर की डिजाइन और भगवान श्रीराम की तस्वीर छपी है. 

जहां से भी डिमांड आएगी, वहां भेजेंगे निशुल्क साड़ी- कारोबारी 

इस तरह की साड़ी तैयार करने वाले सूरत के कपड़ा कारोबारी ललित शर्मा ने कहा कि वर्षों के इंतजार के बाद अयोध्या में भगवान श्रीराम का मंदिर बन गया है. अब अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है. ऐसे में देश और दुनिया में रहने वाले हिंदुओं को भारी खुशी है. मगर, सबसे ज्यादा खुशी माता जानकी और राम भक्त हनुमान जी को है.

Advertisement

इस खुशी में सम्मलित होने के क्रम में उन्होंने विशेष प्रकार की साड़ी तैयार की है. फिलहाल उनके द्वारा तैयार की गई इन विशेष साड़ियों को सूरत शहर में जितने भी राम मंदिर हैं, वहां विराजमान माता जानकी को पहनाने के लिए भेजा जाएगा. यदि भारत में भी कहीं से किसी भी राम मंदिर से इस तरह की साड़ी की डिमांड आती है, तो वहां भी वह यह राम साड़ियां निशुल्क उपलब्ध करवाई जाएंगी. 

राम मंदिर और राम की तस्वीर वाली साड़ी तैयार करने वाले दूसरे कपड़ा कारोबारी राकेश जैन ने भी यही बात कही. उन्होंने कहा कि इन विशेष साड़ियों को सूरत के जिन मंदिरों में माता सीता विराजमान हैं, वहां स्वयं जाकर वह साड़ी पहनाएंगे. इसके अलावा देश में जहां भी मंदिरों से साड़ियों की डिमांड आएगी, तो वहां भी भेजेंगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement