गुजरात: मानहानि केस में राहुल गांधी कोर्ट में होंगे पेश, मोदी समाज का अपमान करने का आरोप

बीजेपी विधायक पूर्णेश मोदी ने राहुल गांधी के खिलाफ आईपीसी की धारा 499 और 500 के तहत केस दर्ज कराया था. बीजेपी विधायक ने राहुल गांधी के खिलाफ याचिका दायर कर कहा था कि राहुल गांधी ने "सभी मोदी चोर हैं" बोलकर मोदी समाज का अपमान कर मानहानि की है. अब इसी मामले की सुनवाई को लेकर राहुल गांधी कल सूरत आ सकते हैं.

Advertisement
कांग्रेस नेता राहुल गांधी कांग्रेस नेता राहुल गांधी

गोपी घांघर

  • सूरत ,
  • 23 जून 2021,
  • अपडेटेड 7:21 PM IST
  • सूरत में राहुल गांधी पर मानहानि का केस हुआ था दर्ज
  • लोकसभा चुनाव में मोदी समाज पर टिप्पणी का आरोप

कांग्रेस नेता राहुल गांधी मानहानि मामले की सुनवाई के लिए गुरुवार (24 जून) को गुजरात के सूरत आ सकते हैं. बीजेपी विधायक पूर्णेश मोदी ने राहुल गांधी के खिलाफ आईपीसी की धारा 499 और 500 के तहत केस दर्ज कराया था. बीजेपी विधायक ने राहुल गांधी के खिलाफ याचिका दायर कर कहा था कि राहुल गांधी ने "सभी मोदी चोर हैं" बोलकर मोदी समाज का अपमान कर मानहानि की है. अब इसी मामले की सुनवाई को लेकर राहुल गांधी कल सूरत आ सकते हैं.

Advertisement

गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष अमित चावडा का कहना है कि राहुल गांधी सुबह 10 बजे सूरत एयरपोर्ट पहुंचेंगे. जिसके बाद वो सीधा सूरत की फास्ट ट्रैक कोर्ट में पहुंचेंगे. सुनवाई के बाद वो करीब 12.30 बजे वापस दिल्ली के लिए रवाना होंगे. अमित चावडा ने यह भी कहा कि राहुल गांधी का ये दौरा कोई राजनैतिक दौरा नहीं है, बल्कि वो कोर्ट केस को लेकर यहां आ रहे हैं. 

बता दें कि बीजेपी विधायक पूर्णेश मोदी की शिकायत को स्वीकार करते हुए चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट बीएच कपाड़िया ने राहुल गांधी को समन जारी किया था. सूरत पश्चिम के बीजेपी विधायक द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत में राहुल गांधी पर आरोप लगाया था कि उनके बयान से मोदी जाति के लोगों का अपमान हुआ है.

गौरतलब है कि 2019 के लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान कर्नाटक के कोलार में राहुल गांधी ने एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए एक बयान दिया था. जिसमें उन्होंने कहा था कि "नीरव मोदी, ललित मोदी, नरेंद्र मोदी, सबके पास मोदी सरनेम है, हर चोर का मोदी सरनेम क्यों है?"

Advertisement

उनके इसी बयान के बाद बीजेपी विधायक ने राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि उन्होंने मोदी जाति का अपमान किया है. राहुल गांधी के इस बयान पर खूब विवाद हुआ था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement