बीच सड़क भिड़ी PG की लड़कियां और मोहल्ले की आंटियां, जमकर हुई तू-तू- मैं-मैं, VIDEO

मोहल्ले की महिलाओं का आरोप है कि पीजी के लड़के-लड़कियां देर रात घूमते हैं. अश्लीलता फैलाते हैं. शोरगुल करना, विवाद करना इनका रोज का काम हो गया है. टोकने पर झगड़े पर उतारू हो जाते हैं.

Advertisement
अहमदाबाद में महिलाओं के बीच सड़क पर बहस, फिर छीना-झपटी अहमदाबाद में महिलाओं के बीच सड़क पर बहस, फिर छीना-झपटी

aajtak.in

  • अहमदाबाद ,
  • 02 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 1:05 PM IST

गुजरात के अहमदाबाद में पीजी में रहने वाली लड़कियों और मोहल्ले की महिलाओं में बहस हो गई. बीच सड़क उनके बीच जमकर तू-तू- मैं-मैं हुई. बात छीना-झपटी तक आ गई. बताया जा रहा है कि पीजी की लड़कियों के कपड़े और गाड़ी पार्किंग को लेकर विवाद शुरू हुआ था, जो आखिर में थाने तक पहुंच गया. दोनों पक्षों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

Advertisement

बता दें कि पूरा मामला अहमदाबाद के सैटेलाइट एरिया स्थित शिवरंजनी सोसायटी के पीजी (पेइंग गेस्ट) का है. जहां रहने वाली लड़कियों और स्थानीय महिलाओं के बीच झगड़ा हो गया. बात गाड़ी पार्किंग और लड़कियों के कपड़ों के मुद्दे पर शुरू हुई थी, जो बाद में पुलिस तक पहुंच गई. 

घटना रविवार शाम की है, जब पार्किंग को लेकर पीजी में रहने वाली लड़कियों और स्थानीय महिलाओं के बीच विवाद हो गया. इस मामले में दोनों पक्षों की महिलाओं ने सैटेलाइट पुलिस थाने में शिकायत पत्र दिया है. जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की है. 

घटनाक्रम के बारें में सैटेलाइट थाने के इंस्पेक्टर के.वाई. व्यास ने बताया- शिवरंजनी सोसायटी के कई घरों में लंबे समय से पीजी चल रहे हैं. पीजी के कारण सोसायटी में वाहनों की पार्किंग, लड़कियों के कपड़े और उनके देर रात तक घूमने जैसे मुद्दों पर पीजी प्रबंधकों और स्थानीय निवासियों के बीच विवाद हो ता रहता है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि पीजी में रहने वाले युवक-युवतियां सोसायटी का माहौल बिगाड़ रहे हैं. 

Advertisement

मोहल्ले की महिलाओं का आरोप है कि पीजी के लड़के-लड़कियां देर रात घूमते हैं. अश्लीलता फैलाते हैं. शोरगुल करना, विवाद करना इनका रोज का काम हो गया है. टोकने पर झगड़े पर उतारू हो जाते हैं. बीते दिन ही गाड़ी पार्किंग को लेकर बहसबाजी की. पीजी मालिक पर लगाम नहीं कस रहे. इसलिए पुलिस के पास अपील की है. 

---- समाप्त ----
(अहमदाबाद से अतुल तिवारी की रिपोर्ट)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement