नए साल के पहले दिन गुजरात ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 108 जगहों पर लोगों ने एक साथ किया सूर्य नमस्कार

नए साल के पहले दिन गुजरात ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. यहां एक साथ सूर्य नमस्कार का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बना है. इस कार्यक्रम में लोगों ने एक साथ सूर्य की साधना की. राज्य के अलग-अलग 108 जगहों पर सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया. मुख्य कार्यक्रम में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी की मौजूदगी रही.

Advertisement
गुजरात में सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया. गुजरात में सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया.

ब्रिजेश दोशी

  • अहमदाबाद,
  • 01 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 2:20 PM IST

गुजरात ने नए साल पर एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. यहां 108 अलग-अलग जगहों पर लोगों ने एक साथ सूर्य नमस्कार किया है. इसे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया है. सिर्फ मोढेरा सूर्य मंदिर में 2 हजार से ज्यादा लोग शामिल हुए. इस दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और गृह मंत्री हर्ष संघवी की मौजूदगी रही.

गुजरात सरकार के योग बोर्ड द्वारा पिछले 1 महीने से सूर्य नमस्कार स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा था. इस कार्यक्रम में एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया है. दुनिया के किसी भी देश में एक साथ सूर्य नमस्कार का कोई रिकॉर्ड अभी तक नहीं था, जो अब गुजरात और भारत के नाम हुआ है. नए साल के पहले दिन सूर्य की पहली किरण के साथ गुजरात के विश्व प्रसिद्ध मोढेरा सूर्य मंदिर में 2 हजार से ज्यादा लोगों ने एक साथ सूर्य नमस्कार किया और नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. 

Advertisement

'बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक ने लिया हिस्सा'

पूरे राज्य में 108 अलग-अलग स्थान पर हजारों लोगों ने सूर्य नमस्कार किया. एक साथ 108 स्थान पर सूर्य नमस्कार का भी नया रिकॉर्ड बना है. गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने दावा किया है कि यह एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है. साल के पहले दिन सूरज की पहली रोशनी के साथ गुजरात के लाखों लोगों ने साथ में मिलकर सूर्य नमस्कार की साधना की है.

कुल मिलाकर 108 जगह पर यह कार्यक्रम का आयोजन हुआ था. राज्य कक्षा का कार्यक्रम सूर्य मंदिर में आयोजन किया गया था. यहां पर भी हजारों की संख्या में युवा और बुजुर्गों ने साथ में मिलकर सूर्य नमस्कार कर एक नया रिकॉर्ड बनाया है. 

'15 लाख से ज्यादा लोगों ने करवाया था रजिस्ट्रेशन'

Advertisement

पूरी दुनिया नए साल के जश्न में थी, तब गुजरात ने यह रिकॉर्ड बनाया है. बता दें कि पूरे महीने चली इस स्पर्धा में 15 लाख से ज्यादा लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था और सूर्य नमस्कार स्पर्धा को ऐतिहासिक बनाने के लिए सहभागी हुए.

इससे पहले साल 2023 में सूरत में एक साथ लाखों लोगों ने योग करके वर्ल्ड रिकॉर्ड किया था. अब 108 अलग-अलग जगह पर सूर्य नमस्कार करने का भी गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड गुजरात ने किया है.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement