'मोदी सरकार ने 26% अमेरिकी टैरिफ पर संसद में नहीं होने दी बहस', अहमदाबाद में कांग्रेस अधिवेशन के मंच से खड़गे का आरोप

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का कहना था कि हमने उसी दिन यह मुद्दा उठाया था. सार्वजनिक संपत्तियां बेची जा रही हैं. सरकारी नौकरी में SC, ST, OBC आरक्षण पर चोट पहुंचा रहे हैं. ऐसा चलता रहा तो मोदीजी देश को बेच कर चले जाएंगे.

Advertisement
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे. (फाइल फोटो) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे. (फाइल फोटो)

ब्रिजेश दोशी

  • अहमदाबाद,
  • 09 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 11:52 AM IST

गुजरात में कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन का आज बुधवार को दूसरा दिन है. पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, अमेरिका ने भारत पर 26% टैरिफ लगाया, लेकिन इस मुद्दे पर संसद में बहस नहीं होने दी गई.

खड़गे का कहना था कि हमने उसी दिन यह मुद्दा उठाया था. सार्वजनिक संपत्तियां बेची जा रही हैं. सरकारी नौकरी में SC, ST, OBC आरक्षण पर चोट पहुंचा रहे हैं. ऐसा चलता रहा तो मोदीजी देश को बेच कर चले जाएंगे. एयरपोर्ट, पोर्ट, माइनिंग... सभी अपने उद्योगपति मित्रों को दिलवाया जा रहा है. यह राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा है.

Advertisement

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने आगे कहा, वो (बीजेपी नेता) सिर्फ कांग्रेस को गालियां देने के सिवाय और कुछ नहीं करते हैं. चुनाव आयोग से लेकर हर जगह सरकार दखलअंदाजी कर रही है. चुनाव में घोटाला हो रहा है. विकसित देश EVM छोड़कर बैलेट पर चले गए. सिर्फ हमारे यहां EVM है.

'ऐसी टैक्निक बनाई, जिससे विपक्ष को हराना चाहते हैं'

उन्होंने कहा, ये सब फ्रॉड हैं. वो लोग सबूत मांग रहे हैं, लेकिन मैं कहूंगा आपने ऐसी टैक्निक बनाई है कि विरोधी पक्ष को हराना चाहते हैं. कांग्रेस अध्यक्ष ने पूछा, महाराष्ट्र में क्या हुआ, राहुल गांधी ने संसद में सवाल उठाया, लेकिन कोई जबाव नहीं आया. फर्जी वोटर लिस्ट से महाराष्ट्र में चुनाव जीते. हरियाणा में कम हुआ, पर वही हुआ. भाजपा 150 सीट लड़कर 138 सीट जीतती है. 90% सीटें कैसे जीत सकते हैं. यह जो फ्रॉड हुआ, ऐसा कहीं नहीं हुआ. वोटर लिस्ट में गड़बड़ी हो गई, उसे कोई रोक नहीं रहा.

Advertisement

'जंजीरों से बांधकर युवा वापस भेजे जा रहे'

उन्होंने कहा, जो चोरी करता है वो एक ना एक दिन पकड़े जाते हैं. जो अमीर हैं, वो विदेश जाकर बस रहे हैं. बेरोजगारी से बचने के लिए विदेश गए युवाओं को जंजीरों में बांध कर वापस भेजा गया, लेकिन प्रधानमंत्री मौन हैं. सत्ताधारी दल बार-बार ये बताता है कि भारत का विकास सिर्फ 2014 का बाद हुआ है. पर गुजरात में भी सभी सरकारी संस्थाएं कांग्रेस की देन हैं. चंडीगढ़ के बाद प्लान सिटी गांधीनगर कांग्रेस के राज में बना.

'फिर भी कहते हैं कि हमने 70 साल में क्या किया'

खड़गे ने पूछा, गुजरात में IIM, ISRO मोदीजी के जमाने में बना? श्वेत क्रांति क्या मोदीजी के ज़माने में बनी? त्रिभुवनदास पटेल हों या कुरियन... जिन्होंने सहकारी क्षेत्र में जो किया, वो कांग्रेस के समय में हुआ. फिर भी कहते हैं कि हमने 70 साल में क्या किया? आप गुजरात के मुख्यमंत्री रहे. 11 साल से प्रधानमंत्री हैं. क्या गुजरात से गरीबी हटी? यूपीए सरकार में कभी विपक्षी राज्यों के साथ भेदभाव नहीं हुआ. पर पिछले 11 साल में यह भेदभाव हो रहा है. हमारे मुख्यमंत्रियों को फंड नहीं देते. मनरेगा का भी फंड नहीं देते. 

'सुप्रीम कोर्ट ने फटकार लगाई...'

Advertisement

खड़गे का कहना था कि कल सुप्रीम कोर्ट ने उन्होंने (केंद्र सरकार) भेजे गवर्नरों को लेकर फटकार लगाई. विपक्षी राज्यों में गवर्नर बिल पर बैठ जाते हैं. महीने नहीं, सालों से दबा के रखे. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अब ऐसा नहीं चलेगा. या तो पास करें या वापस भेजें. दलितों पर अत्याचार हो रहा है पर कहीं कोई खबर नहीं है. हमारे वक्त में कोई भी घटना होती, तो बड़ाचढ़ा कर बोलते थे. अभी कोई इस पर बात नहीं करता, क्योंकि सब डरते हैं.

'जातीय जनगणना जरूरी'

खड़गे ने कहा, जातीय जनगणना जरूरी है ताकि लोगों को सभी योजनाओं का लाभ मिले. OBC को उनके हक मिलें, इसलिए जातीय जनगणना जरूरी है. शिक्षा, नौकरी का हक उनको मिलेगा. मोदीजी अपने आप को OBC कहते हैं, पर ये काम नहीं करना चाहते. आप वोटों के लिए खुद को OBC बताते हैं, पर OBC को उनका हक नहीं देना चाहते. इसलिए जातीय जनगणना नहीं करवाते हैं.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement