फार्मूला फोर रेसिंग कार में विजेता पहली भारतीय महिला बनीं मीरा, शुरुआत में ताने मारते थे लोग

मीरा ने अपने इस सफर की शुरुआत महज 9 साल की उम्र में की थी. मीरा बताती हैं कि बचपन में उनके पिताजी उन्हें रेसिंग ट्रैक पर ले जाते थे. अपने भाइयों को रेसिंग ट्रैक पर गाड़ियां चलाते देख मीरा का भी मन करता था कि वे भी रफ्तार से अपने कदम मिलाएं. मीरा के पिता ने हमेशा ही उनका साथ दिया.

Advertisement
वडोदरा की मीरा को मोटर स्पोर्ट्स को पेशा चुनने पर लोग ताने मारते थे. वडोदरा की मीरा को मोटर स्पोर्ट्स को पेशा चुनने पर लोग ताने मारते थे.

तेजश्री पुरंदरे

  • वडोदरा,
  • 09 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 12:12 AM IST

सड़क पर रफ्तार से मुलाकात करते हुए अक्सर पुरुषों को ही देखा जाता है. बात जब फार्मूला फॉर रेसिंग कार की हो तब महिलाओं की गिनती बहुत कम होती है, लेकिन गुजरात के वडोदरा में 21 साल की मीरा ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फार्मूला फॉर रेसिंग कार में ना सिर्फ भारत का प्रतिनिधित्व किया बल्कि जीत भी हासिल की. मीरा इस उपलब्धि के साथ भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय फॉर्मूला फॉर कार रेसिंग की विजेता बन चुकी हैं.

Advertisement

मीरा ने अपने इस सफर की शुरुआत महज 9 साल की उम्र में की थी. मीरा बताती हैं कि बचपन में उनके पिताजी उन्हें रेसिंग ट्रैक पर ले जाते थे. अपने भाइयों को रेसिंग ट्रैक पर गाड़ियां चलाते देख मीरा का भी मन करता था कि वे भी रफ्तार से अपने कदम मिलाएं. मीरा के पिता ने हमेशा ही उनका साथ दिया. शायद यही वजह थी कि उन्होंने अपने सफर की शुरुआत इतनी कम उम्र में कर दी थी.

हालांकि, मीरा के लिए ये सफर आसान नहीं था. मीरा कहती हैं कि आज से 20 साल पहले भारत में मोटर स्पोर्ट्स का चलन नहीं था. बहुत कम महिलाएं थीं जो मोटर स्पोर्ट्स को पेशे के तौर पर चुनती थीं और मीरा ने मोटर स्पोर्ट्स को अपने पेशे के तौर पर चुना तब उनकी काबिलियत पर भी कई सवाल खड़े किए गए.

Advertisement

उनके अपने रिश्तेदारों ने उनसे कहा कि एक लड़की कैसे मोटर स्पोर्ट्स में जा सकती है. कैसे वो इतनी तेज रफ्तार में गाड़ी चलाएगी, लेकिन मीरा ने इन सभी बातों को अनसुना करते हुए सिर्फ अपने दिल की आवाज सुनी और अपने इस रेस में ब्रेक नहीं लगने दिया.

मीरा बताती हैं कि मोटर स्पोर्ट्स में खतरा भी कम नहीं होता है. जब एक रेसिंग ट्रैक पर गाड़ी फुल स्पीड में चलती है तब एक्सीडेंट का खतरा सबसे ज्यादा होता है. हालांकि सुरक्षा के नजरिए से आप आगे जरूर बढ़ते जाते हैं फिर भी खतरे को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता.

मीरा बताती हैं कि सफर में कई मुश्किलें आईं, लेकिन उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. अपने सफर में मीरा ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में जीत हासिल की और अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement