गुजरात के 76 डैम 100% फुल, 207 जलाशयों में कैपिसिटी से ज्यादा पानी, और बारिश हुई तो तबाही...

गुजरात में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से अधिकांश डैम और जलाशय पानी से पूरी तरह भर चुके हैं. मौसम विभाग (IMD) की मानें तो अगर गुजरात में मूसलाधार बारिश जारी रहती है तो राज्य के अधिकांश जिलों में तबाही मच सकती है, क्योंकि नदियों से लेकर डैम तक सब कुछ लबालब भर चुके हैं.

Advertisement
Gujarat Weather Gujarat Weather

ब्रिजेश दोशी

  • अहमदाबाद,
  • 27 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 11:07 PM IST

गुजरात में बारिश का यह आलम है मानो पूरे राज्य में जलप्रलय आ गया हो. गुजरात के अधिकतर जिलों में बाढ़ और बारिश का कहर जारी है. सड़के समंदर बन चुकी हैं और राज्य के अधिकांश डैम लबालब भर चुके हैं. IMD ने आज यानी 27 अगस्त को गुजरात के 28 जिलों में रेड अलर्ट और 6 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग (IMD) की मानें तो अगर गुजरात में मूसलाधार बारिश जारी रहती है तो राज्य के अधिकांश जिलों में तबाही मच सकती है, क्योंकि नदियों से लेकर डैम तक सब कुछ लबालब भर चुके हैं. 

डैम और जलाशय हुए लबालब

गुजरात में मूसलाधार बारिश होने की वजह से कुल 76 जलाशय पूरे भर गए हैं और 46 जलाशय 70 प्रतिशत से अधिक भर चुके हैं, जिसे देखते हुए प्रशासन ने इन बांधों के आस-पास के इलाकों में हाई अलर्ट जारी किया है. गुजरात के जीवनदायिनी सरदार सरोवर बांध में 87 प्रतिशत से ज्यादा पानी भर चुका है. वहीं, राज्य के कुल 207 जलाशयों में कुल संग्रहण क्षमता का 78 प्रतिशत से अधिक पानी भर चुका है. बता दें कि पिछले वर्ष आज ही के दिन राज्य में कुल 76 प्रतिशत के मुकाबले आज 78 प्रतिशत से अधिक जल भण्डारण दर्ज किया गया है. 

Advertisement

गुजरात में जलप्रलय! समंदर बनी सड़कें, डैम हुए लबालब, IMD ने 28 जिलों में जारी किया रेड अलर्ट
 

राज्य में भारी बारिश के कारण 76 जलाशय संपूर्ण यानी 100 प्रतिशत भरे हुए हैं, जबकि 46 जलाशय व बांध 70 से 100 प्रतिशत भर चुके हैं और इन्हें हाई अलर्ट पर रखा गया है. इसके अलावा राज्य के 23 बांधों में 50 फीसदी से 70 फीसदी तक पानी भरने पर अलर्ट जारी किया गया है, जबकि 30 बांध 25 से 50 फीसदी के बीच और 31 बांध 25 फीसदी से कम भरे हैं. 

गुजरात में बारिश का कहर, उफान पर नदियां, पानी में बहे पशु, वीडियो में देखें ग्राउंड हालात

सरदार सरोवर में बढ़ा पानी का जलस्तर

गुजरात की जीवदोरी समान सरदार सरोवर योजना में वर्तमान में 2,90,547 एमसीएफटी यानी कुल भंडारण क्षमता का 87 फीसदी पानी रिकॉर्ड किया जा चुका है. इसके अलावा राज्य के अन्य 206 जलाशयों में 4,07,440 एमसीएफटी यानी कुल भंडारण क्षमता का 72.73 फीसदी पानी रिकॉर्ड किया गया है. इस प्रकार जल संसाधन विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, कुल 207 जलाशयों में 78 प्रतिशत से अधिक जल भंडारण हो चुका है. 

Advertisement

आज सुबह की रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य में भारी बारिश के चलते सबसे ज्यादा सरदार सरोवर योजना में 3.38 लाख क्यूसेक राजस्व के मुकाबले 3.85 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. जबकि वनाकबोरी जलाशय में 2.87 लाख क्यूसेक आय के मुकाबले 2.87 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है, उकाई में 2.47 लाख क्यूसेक आय के मुकाबले 2.46 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है, कडाणा में 1.50 लाख क्यूसेक जल आय के मुकाबले 1.25 लाख क्यूसेक जल छोड़ा गया है और अंडर-1 में 1.19 लाख क्यूसेक जल आय के मुकाबले 1.19 लाख क्यूसेक जल छोड़ा गया है. इसके अलावा अन्य 94 जलाशयों में 70 हजार क्यूसेक से 1000 हजार क्यूसेक पानी की आवक हो रही है.

मध्य गुजरात के 17 जलाशयों में 87 प्रतिशत, दक्षिण गुजरात के 13 जलाशयों में 78 प्रतिशत, सौराष्ट्र के 141 जलाशयों में 66 प्रतिशत, कच्छ के 20 जलाशयों में 61 प्रतिशत और उत्तर गुजरात के 15 जलाशयों में 39 प्रतिशत से अधिक पानी जमा हो चुका है. इसी प्रकार सरदार सरोवर सहित 207 जलाशयों में 78 प्रतिशत से अधिक जल संग्रहित हो चुका है. जल संसाधन विभाग की सूची में बताया गया है कि पिछले साल इस समय इन 207 जलाशयों में 76 प्रतिशत से अधिक जल भंडारण दर्ज किया गया था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement