Indian Railways: बारिश से कैंसिल हो गई ट्रेन तो रेलवे ने इकलौते यात्री के लिए किया ऐसा काम, जमकर हो रही तारीफ

Gujarat Rains Railway News: एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसके बाद सभी रेलवे की प्रशंसा कर रहे हैं. दरअसल, भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने बारिश की वजह से कैंसिल हुई ट्रेन के बाद यात्री को कार के जरिए वडोदरा पहुंचाया.

Advertisement
Indian Railways Indian Railways

गोपी घांघर

  • अहमदाबाद,
  • 14 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 12:30 PM IST
  • यात्री को कार के जरिए पहुंचाया वडोदरा
  • भारी बारिश से कैंसिल हो गई थी ट्रेन

Gujarat Weather Forecast, Indian Railways: गुजरात समेत कई राज्यों में इन दिनों जमकर बारिश हो रही है. भारी वर्षा के चलते बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. कई ट्रेनों पर भी असर पड़ा है. इस बीच, एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसके बाद सभी रेलवे की प्रशंसा कर रहे हैं. दरअसल, भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने बारिश की वजह से कैंसिल हुई ट्रेन के बाद इकलौते यात्री को कार के जरिए वडोदरा पहुंचाया.

Advertisement

IIT मद्रास में पढ़ने वाले ऐरोस्पेस इंजीनियरिंग स्टूडेंट सत्यम को रेलवे ने एकता नगर रेलवे स्टेशन से वडोदरा स्टेशन तक कार राइड की सुविधा दी. इस दौरान लगभग दो घंटे का समय लगा. शहर में हो रही भारी बारिश की वजह से उसकी ट्रेन कैंसिल हो गई थी.

सत्यम ने एकता नगर से वडोदरा तक की ट्रेन के लिए टिकट बुक किया था. वहां से उसे आगे चेन्नई तक की यात्रा करनी थी. लेकिन, भारी बारिश की वजह से एकता नगर में रेलवे ट्रैक पानी में डूब गया, जिसके चलते रेलवे को ट्रेन कैंसिल करनी पड़ गई.

इसके बाद, रेलवे अधिकारियों ने स्टूडेंट सत्यम को तुरंत गाड़ी से वडोदरा तक पहुंचाने का फैसला किया, ताकि वह अपनी ट्रेन पकड़ सके. स्टूडेंट सत्यम ने कहा, ''मैंने जो ट्रेन बुक की थी, वह एकता नगर से चलने वाली थी, लेकिन बारिश के कारण ट्रैक पर पानी भर जाने के कारण आखिरी समय में ट्रेन रद्द कर दी गई. लेकिन एकता नगर के सपोर्टिव स्टाफ की वजह से उन्होंने मेरे लिए एक कार किराए पर ली. इससे पता चलता है कि वे रेलवे के प्रत्येक यात्री को कितना महत्व दे रहे हैं.''

Advertisement

 

31 हजार लोग सुरक्षित स्थान पर ले जाए गए

गुजरात में अब तक 31 हजार लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है, जबकि पिछले 24 घंटे में 14 और लोगों की जान चली गई है. गुजरात में बाढ़ और बारिश से मरने वालों की संख्या बढ़कर 83 पहुंच गई है. लगातार पिछले 3 दिनों से हो रही बारिश की वजह से नवसारी, वलसाड, सूरत, नर्मदा, छोटा उदेयपुर, अहमदाबाद, सौराष्ट्र के गिर सोमनाथ, द्वारका, राजकोट जैसे शहरों में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement