Gujarat Rain Alert: गुजरात में मॉनसून से पहले भयंकर बारिश और तेज हवाएं, मछुवारों को समुद्र में जाने पर रोक, रेड अलर्ट जारी

इस बार 11 जून को गुजरात में मॉनसून की एंट्री हुई थी. लेकिन उसके बाद से ही इसकी रफ्तार पर ब्रेक लगा हुआ है. अब गुजरात में मॉनसून के आने से पहले प्री-मॉनसून बारिश देखी जा रही है. साउथ गुजरात में साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से गुजरात के कई शहरों में भारी बारीश की चेतावनी दी गई है.

Advertisement
Gujarat Rain Alert Gujarat Rain Alert

अतुल तिवारी

  • अहमदाबाद,
  • 25 जून 2024,
  • अपडेटेड 9:39 AM IST

दक्षिण-पश्चिम मॉनसून इस साल समय पर तटीय गुजरात के दक्षिणी हिस्सों पर पहुंच गया था लेकिन कई दिनों से मॉनसून नवसारी से आगे नहीं बढ़ पाया. हालांकि मॉनसून आगे बढ़ते हुए उत्तरी सीमा वेरावल, भरूच, राजपीपला, छोटा उदयपुर और वहां से मध्य प्रदेश तक पहुंच गया है. लेकिन प्रेदश का अधिकांश हिस्सा अभी भी मॉनसून की दस्तक से अछूता है. आमतौर पर मॉनसून की धारा 20 जून को अहमदाबाद, 25 जून को राजकोट और 30 जून तक कच्छ पहुंच जाती है लेकिन इस बार मॉनसून में देरी हो रही है.

Advertisement

गुजरात में अटका मॉनसून

बता दें कि इस बार 11 जून को गुजरात में मॉनसून की एंट्री हुई थी. लेकिन उसके बाद से ही इसकी रफ्तार पर ब्रेक लगा हुआ है. अब गुजरात में मॉनसून के आने से पहले प्री-मॉनसून बारिश देखी जा रही है. साउथ गुजरात में साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से गुजरात के कई शहरों में भारी बारीश की चेतावनी दी गई है. साथ ही में मौसम विभाग की तरफ से कहा गया है कि समुद्री इलाक़ों में हवाओं की गति 35 किलोमीटर प्रति घंटे रहेगी. अगले दो दिन मछुवारों को समुद्र में जाने से मना किया गया है.

यह भी पढ़ें: गर्मी से राहत! दिल्ली-UP-बिहार समेत आज 25 राज्यों में बरसेंगे बादल, जानें मॉनसून पर क्या है अपडेट

इन इलाकों में आज भारी बारिश का खतरा

आज सौराष्ट्र और गुजरात में कई जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है. साबरकांठा, बनासकांठा, मेहसाणा, दाहोद, पाटन, खेड़ा, गांधीनगर, अहमदाबाद, वडोदरा, भावनगर, महुवा, अमरेली, जूनागढ़, सोमनाथ और वेरावल में भारी बारिश का खतरा है. इस दौरान कच्छ की खाड़ी के तटीय स्टेशनों पर हल्की से मध्यम वर्षा होगी.

Advertisement

28 जून तक के लिए अलर्ट

  • मौसम विभाग ने 25 जून के दिन गुजरात के बनासकांठा, साबरकांठा, नर्मदा, डांग, नवसारी, वलसाड, तापी में भारी बारिश का अनुमान व्यक्त किया है.
  • मौसम विभाग ने 26 जून के दिन गुजरात के पंचमहाल, वडोदरा, छोटाउदेपुर, गीर सोमनाथ, अमरेली में बारिश का अनुमान व्यक्त किया है.
  • मौसम विभाग ने 27 जून के दिन गुजरात के नवसारी, वलसाड, डांग, तापी, दमन, दादरा और नगर हवेली में बारीश का अनुमान व्यक्त किया है.
  • मौसम विभाग ने मुताबिक 28 जून के दिन गुजरात के भरूच, नवसारी, वलसाड, दमन, दादरा और नगर हवेली में बारीश का अनुमान व्यक्त किया है.

मौजूदा बारिश के बाद जून के आखिर में एक छोटा ब्रेक लगेगा और इसके बाद दूसरा बारिश का दौर शुरु हो जाएगा. जो मॉनसून को सौराष्ट्र के अधिकांश हिस्सों के साथ उत्तर और मध्य गुजरात के अंदरूनी हिस्सों तक आगे ले जाएगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement