गुजरात: निखिल सवानी AAP में शामिल, हार्दिक पटेल को लेकर अटकलें तेज

निखिल सवानी से जब पूछा गया कि क्या आपके दोस्त हार्दिक पटेल भी आम आदमी पार्टी में आएंगे? इसपर सवानी ने कहा कि यह तो हार्दिक पटेल ही साफ कर सकते हैं.

Advertisement
निखिल सवानी AAP में शामिल निखिल सवानी AAP में शामिल

गोपी घांघर

  • अहमदाबाद,
  • 19 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 10:16 PM IST
  • निखिल सवानी AAP में शामिल हुए
  • हार्दिक पटेल के करीबी हैं निखिल सवानी

हार्दिक पटेल (hardik patel) जो कि गुजरात कांग्रेस के नेता हैं, उनके आम आदमी पार्टी में जाने की अटकलें तेज हो गई हैं. दरअसल, सोमवार को प्रदेश यूथ कांग्रेस के पूर्व उपाध्यक्ष निखिल सवानी ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया. कांग्रेस के नेताओं पर पक्षपात का आरोप लगाने के बाद निखिल सवानी को यूथ कांग्रेस से निलंबित कर दिया गया था. इसके बाद सवानी ने आम आदमी पार्टी (AAP) जॉइन कर ली. सवानी हार्दिक पटेल के करीबी माने जाते हैं. 

Advertisement

निखिल सवानी से जब पूछा गया कि क्या आपके दोस्त हार्दिक पटेल भी आम आदमी पार्टी में आएंगे? इसपर सवानी ने कहा कि यह तो हार्दिक पटेल ही साफ कर सकते हैं.

आप और बीजेपी में पोस्टर को लेकर विवाद

बता दें कि आम आदमी पार्टी के पोस्टर को लेकर इन दिनों गुजरात में काफी विवाद छिड़ा हुआ है. आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि बीजेपी ने पोस्टर के साथ छेड़छाड़ की है. आरोप लगाया गया है कि उनके प्रदेश अध्यक्ष को मुस्लीम और हिन्दु विरोधी बताने की साजिश रची गई है. आप ने मांग की है कि पोस्टर से छेड़छाड़ की जांच करके दोषी को सजा दी जानी चाहिए. सरकार पर बीजेपी नेताओं के खिलाफ एक्शन नहीं लेने का आरोप लगाया गया है. आम आदमी पार्टी का कहना है कि गुजरात में AAP को मिल रहे समर्थन से बीजेपी डरी हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement