75 साल के पिता के लिए बेटी ने चुनी 60 साल की दुल्हन, चर्चा में आ गई ये अनोखी शादी 

साइबा भाई डामोर की पहली पत्नी का साल 2020 में निधन हो चुका था. वहीं, 60 साल की कंकु बेन के पति का भी निधन हो चुका है. ऐसे में पिता की देखभाल के लिए बेटी और दामाद ने खुद अपने पिता की दूसरी शादी करवाई. इस शादी में पूरा गांव शामिल हुआ.

Advertisement
सामाजिक रीति-रिवाज से की गई दोनों की शादी. सामाजिक रीति-रिवाज से की गई दोनों की शादी.

अतुल तिवारी

  • महिसागर ,
  • 15 मई 2024,
  • अपडेटेड 4:37 PM IST

गुजरात के महिसागर जिले में शादी का दिलचस्प किस्सा सामने आया है. महिसागर जिले के खानपुर तालुका स्थित अमेठी गांव में रहने वाले 75 साल के सायबा भाई डामोर की 60 साल की कंकु बेन परमार से शादी हुई है. खेती काम करके अपना गुजर करने वाले साइबा भाई डामोर की शादी उनकी बेटी ने सामाजिक रस्मों रिवाज से करवाई है.

Advertisement

अमेठी गांव में रहने वाले 75 साल के साइबा भाई डामोर की शादी गांव में रहने वाली 60 साल की कंकु बेन से करवाई गई है. साइबा भाई डामोर की पहली पत्नी का साल 2020 में निधन हो चुका था. वहीं, 60 साल की कंकु बेन के पति का भी निधन हो चुका है. 

यहां देखिए वीडियो... 

यह भी पढ़ें- CM और PM बनने के बाद मां हीराबेन ने क्या दी सीख? प्रधानमंत्री मोदी ने आजतक से खास बातचीत में बताया, हुए भावुक

दोनों एक दूसरे को पहले से जानते थे 

साइबा भाई डामोर और कंकु बेन दोनों पहले से ही एक दूसरे को जानते थे और ये उनकी दूसरी शादी है. साइबा भाई की एक मात्र बेटी थी, जिसकी शादी हो चुकी थी. ऐसे में बुढ़ापे में पिता की सेवा करने के लिए परिवार में कोई नहीं था. इस वजह से साइबा भाई की बेटी और दामाद ने खुद अपने पिता की दूसरी शादी करवाई.

Advertisement

साइबा भाई डामोर अपनी दूसरी शादी में इतने खुश दिखे कि वो डीजे की धुन पर खूब नाचे. दो बुजुर्गों की शादी में पूरा गांव शामिल हुआ. शादी में गांव की महिलाओं सहित हर उम्र के लोग नाचते दिखे. 75 साल के साइबा भाई डामोर और 60 साल की कंकु बेन की शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement