गुजरात की राजनीति में 'अर्बन नक्सल' की एंट्री, बीजेपी ने मेधा पाटकर पर साधा निशाना

गुरुवार को सूरत में मेगा मेडिकल कैंप की शुरुआत करते हुए गुजरात बीजेपी के अध्यक्ष सीआर पाटील ने आम आदमी पार्टी पर रेवडी कल्चर और मेधा पाटकर को लेकर हमला बोला है.

Advertisement
मेधा पाटकर मेधा पाटकर

गोपी घांघर

  • अहमदाबाद,
  • 09 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:01 AM IST

गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनावों को अब कुछ ही महीने का वक्त बचा है. ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां जोर-शोर से तैयारियों में जुटी हैं. इस बीच अर्बन नक्सल को बीजेपी ने मुद्दा बनाया है. दरअसल, गुरुवार को सूरत में मेगा मेडिकल कैंप की शुरुआत करते हुए गुजरात बीजेपी के अध्यक्ष सीआर पाटील ने आम आदमी पार्टी पर रेवडी कल्चर और मेधा पाटकर को लेकर हमला बोला है. 

Advertisement

इस दौरान उन्होंने कहा कि आज कई ऐसे लोगों हैं, जो गुजरात में अलग-अलग तरह की रेवडी दे रहे हैं. जो रेवडी दी जा रही है, उसका बजट गुजरात के टोटल बजट से काफी ज्यादा है. गुजरात का जो बजट है, वो रेवडी में ही पूरा हो जाएगा. देश का विकास इससे रुक जाएगा. खासकर गुजरात के लोगों का नुकसान करने वाले अर्बन नक्सल को पहचानना चाहिए. भूपेन्द्र भाई ने कच्छ में कहा था कि यह अर्बन नक्सली लोग हैं, जो गुजरात के विकास के खिलाफ हैं. यह राज्य को डिस्टर्ब करने का उनका प्रयास है. यहां की शांति और समृद्धि को बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं. कच्छ और सौराष्ट्र में जब पानी की जरुरत थी, तब नर्मदा योजना का पानी पहुंचने नहीं दिया था. मेधा पाटकर ने सालों तक आंदोलन किया और कई सारी दिक्कतें खड़ी की थीं, जिसकी वजह से 15 से 20 साल तक वहां पानी नहीं मिला था. 

Advertisement

बता दें कि ना सिर्फ गुजरात के बीजेपी अध्यक्ष बल्की गुजरात पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह ने भी नर्मदा का विरोध करने वाली मेधा पाटकर को लेकर आरोप लगाए कि आम आदमी पार्टी उन्हें पिछले रास्ते गुजरात की राजनीति में लाना चाहती है. 

बता दें कि मेधा पाटकर ने गुजरात में नर्मदा परियोजना का विरोध किया था. वहीं आम आदमी पार्टी ने नर्मदा बचाओ आंदोलन की संस्थापक सदस्य मेधा पाटकर को 2014 में लोकसभा चुनावों में मुंबई से मैदान में उतारा था. अब मेधा पाटकर को लेकर गुजरात में बीजेपी आम आदमी पार्टी पर अर्बन नक्सल बताकर प्रहार कर रही है. मेधा पाटकर ने भी इस का पलट का जवाब दिया है. 

मेधा पाटकर ने कहा कि हमारी राजनीति दंगों की राजनीति नहीं है. अभी हमें नर्मदा विरोधी कहा जा रहा है. मैं तो उस पार्टी में भी नहीं हूं, ना ही प्राथमिक सदस्य हूं. इस बात पर ज्यादा जानकारी अरविंद केजरीवाल ही दे पाएंगे. बीजेपी हम पर आरोप लगाकर आम आदमी पार्टी का वोट बैंक तोडना चाहती है. बीजेपी मुख्यमंत्री का संभावित चेहरा बताकर राजनीतिक खेल खेलना चाहती है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement