अहमदाबाद: अंधेरी रात में ब्लैक कार ने युवक को मारी टक्कर, 8 दिन बाद आरोपी गिरफ्तार

अहमदाबाद के ट्रैफिक डीसीपी नीता देसाई ने कहा, "बाइक सवार राहुल भाटिया को मर्सिडीज़ ड्राइवर जोरदार टक्कर मारकर फरार हो गया था, जिसके बाद बाइक सवार राहुल को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था. इसके बाद पुलिस ने फरार ब्लैक मर्सिडीज़ कार ड्राइवर की छानबीन शुरू की थी."

Advertisement
कार ने युवक को मारी टक्कर (प्रतीकात्मक तस्वीर) कार ने युवक को मारी टक्कर (प्रतीकात्मक तस्वीर)

अतुल तिवारी

  • अहमदाबाद,
  • 23 मई 2025,
  • अपडेटेड 9:32 AM IST

गुजरात (Gujarat) में अहमदाबाद के एसजी हाईवे पर पैलेडियम मॉल के पास स्थित ओवर ब्रिज पर 14 मई की रात हीट एंड रन की घटना हुई. इस दौरान एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ था. युवक को जोरदार टक्कर मारकर मर्सिडीज़ कार ड्राइवर फरार हो गया था, जिसे 8 दिन बाद ट्रैफिक पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी विजय रबारी पुलिसकर्मी का पुत्र है.

Advertisement

घायल युवक कौन था?

अहमदाबाद के वेजलपुर में रहने वाला राहुल भाटिया नाम का युवक 14 मई की रात पैलेडियम मॉल के पास स्थित ओवरब्रिज से बाइक पर गुजर रहा था, उस वक्त एक ब्लैक मर्सिडीज़ कार से लगी जोरदार टक्कर में राहुल गंभीर रूप से घायल हुआ था. इसके बाद मर्सिडीज ड्राइवर विजय रबारी राहुल को देखने और अस्पताल पहुंचाने की जगह कार लेकर फरार हो गया था. आस पास के लोगों ने राहुल को अस्पताल पहुंचाया. वह 8 दिन बाद भी वेंटिलेटर पर है. ब्रेन हैमरेज और मल्टीपल फ्रेक्चर की वजह से उसका परिवार सदमे में है.

यह भी पढ़ें: हिम्मत और बहादुरी की मिसाल हैं अहमदाबाद की मंदाबेन-उषाबेन, दोनों बहनें लोगों के लिए बनीं प्रेरणा

 पुलिस ने क्या कहा?

अहमदाबाद के ट्रैफिक डीसीपी नीता देसाई ने कहा, "बाइक सवार राहुल भाटिया को मर्सिडीज़ ड्राइवर जोरदार टक्कर मारकर फरार हो गया था, जिसके बाद बाइक सवार राहुल को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था. इसके बाद पुलिस ने फरार ब्लैक मर्सिडीज़ कार ड्राइवर की छानबीन शुरू की थी. पुलिस को मौके से ही मर्सिडीज कार का लोगो हाथ लगा था, जिसके बाद मर्सिडीज़ कंपनी में लोगों पर लिखे सीरियल नंबर से जांच शुरू की गई थी और पता चला कि कार मालिक का नाम रौनक शाह है, जिससे पता चला कि मार्च महीने में उसने कार धोलका में रहने वाले विजय को बेच दी थी."

Advertisement

पुलिस ने जांच आगे बढ़ाते हुए आखिरकार 8 दिन बाद हीट एंड रन के इस मामले में पुलिसकर्मी के पुत्र विजय को गिरफ्तार किया है. विजय खुद ही गाड़ी चलाता था, इस बात का सबूत एकत्र करने के लिए पुलिस ने हिट एंड रन के वक्त विजय का लोकेशन ट्रैक करवाकर पुलिस ने विजय के मोबाइल का सीडीआर हासिल किया है. इसके अलावा मर्सिडीज कार को कस्टडी में लेकर आरोपी विजय के खिलाफ कानूनी कार्यवाही शुरू की गई है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement