भ्रष्ट अफसरों की ऐसी ‘दरियादिली’... EMI की तरह किस्तों में ले रहे रिश्वत, बोझ न पड़े, इसलिए दे रहे सुविधा 

गुजरात (Gujarat) में भ्रष्टाचार के बेहद हैरान कर देने वाले मामले सामने आए हैं. यहां अब रिश्वतखोर अफसर ईएमआई की तरह किस्तों में रिश्वत के पैसे ले रहे हैं, जिससे देने वाले पर कोई बोझ न पड़े. स्टेट एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने इस तरह के 10 मामले दर्ज किए हैं, जिनमें किस्तों पर रिश्वत ली जा रही थी.

Advertisement
EMI की तरह ले रहे रिश्वत. (Representational image) EMI की तरह ले रहे रिश्वत. (Representational image)

aajtak.in

  • अहमदाबाद,
  • 07 जून 2024,
  • अपडेटेड 8:34 AM IST

अब तक आपने लोन की EMI सुनी होगी, लेकिन गुजरात से ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सभी को चौंका दिया. यहां भ्रष्ट अफसर रिश्वत भी ईएमआई में लेने लगे हैं, जिससे पीड़ित पर एकमुश्त रकम देने से ज्यादा बोझ न पड़े. गुजरात में EMI की तरह रिश्वत लेने के कई मामले सामने आए. साल 2024 में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने इस तरह के 10 मामले दर्ज किए और जांच शुरू की.

Advertisement

एजेंसी के अनुसार, राज्य भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने गुरुवार को कहा कि यह तरीका हालांकि नया नहीं है. एसीबी निदेशक शमशेर सिंह ने कहा कि इस तरह के मामले में पीड़ित काम शुरू होने से पहले पहली किस्त दे देते हैं, फिर काम पूरा होने पर बाद बाकी राशि दी जाती है.

शमशेर सिंह ने कहा कि 'किस्तों' में रिश्वत लेने का यह तरीका नया नहीं है. यह काफी समय से चल रहा है. ईएमआई की तरह रिश्वत देने वाले कभी-कभी मन बदल लेते हैं और दूसरी या कोई और किस्त देने के बजाय एसीबी से संपर्क करते हैं.

यह भी पढ़ें: रिश्वत में मांगे डेढ़ लाख का iPhone... थाने के SHO और रीडर को एसीबी ने रंगे हाथ किया गिरफ्तार

इसी तरह का मामला मार्च में सामने आया. गुजरात जीएसटी अफसरों को लीड करने का दावा करने वालों ने अहमदाबाद में एक मोबाइल शॉप के मालिक से 21 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी. दुकान के मालिक ने शुरुआती किस्त के रूप में 2 लाख रुपये दे दिए. इसके बाद उसने एसीबी से संपर्क किया और मामले की जानकारी दी. एसीबी ने जाल बिछाया और पहली किस्त लेने वालों में से एक को अरेस्ट कर लिया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: मुंबई: महिला PSI ने केस खत्म करने के लिए रिश्वत में मांगा मोबाइल फोन, डमी फोन लेकर पहुंचे ACB के अफसर और रंगे हाथ पकड़ा

वहीं अप्रैल में भी ऐसा ही मामला सामने आया. यहां सूरत में एक उप सरपंच और एक तालुका पंचायत सदस्य एक किसान से 80,000 रुपये की रिश्वत मांग रहा था. एसीबी ने इन दोनों को पकड़ लिया था. एसीबी की तरफ से कहा गया कि उन्हें 4 अप्रैल को 35,000 रुपये की पहली किस्त लेते पकड़ा गया था. इसी तरह गांधीनगर में राज्य सीआईडी ​​क्राइम के एक सब इंस्पेक्टर को 40,000 रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया, जिसमें से कुछ राशि पहले ले ली गई थी.

इसके अलावा नर्मदा जिले में स्टेट माइंस एंड मिनरल्स डिपार्टमेंट के एक रॉयल्टी इंस्पेक्टर ने एक ट्रक चालक से 1 लाख रुपये की रिश्वत को दो किस्तों में देने को कहा था. 26 अप्रैल को 60,000 रुपये का लेते हुए बिचौलिए को अरेस्ट कर लिया गया. एसीबी टीम गुजरात में इस तरह के मामलों पर नजर बनाए हुए है और केस दर्ज कर कार्रवाई करने में जुटी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement