न्यूड कॉल से डरिए मत… पुलिस स्टेशन पहुंचो, बदनामी के डर से ब्लैकमेल होने की जरूरत नहीं- गृह राज्यमंत्री

न्यूड कॉल अगर आता है, तो उससे डरने की जरूरत नहीं है. सामने से चलकर पुलिस स्टेशन जाइए. अगर पुलिस स्टेशन से मदद न मिले तो मुझे कॉल कीजिए. गुजरात के गृह राज्यमंत्री हर्ष सिंघवी ने यह अपील लोगों से की. उन्होंने कहा कि खुद में बदलाव करना जरुरी है. सिर्फ प्रशासन को गाली देने से बदलाव नहीं आएगा. 

Advertisement
 गुजरात के गृह राज्यमंत्री हर्ष सिंघवी ने लोगों से कहा ऐसे मामले में डरने की जरूरत नहीं. गुजरात के गृह राज्यमंत्री हर्ष सिंघवी ने लोगों से कहा ऐसे मामले में डरने की जरूरत नहीं.

अतुल तिवारी

  • अहमदाबाद,
  • 20 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 3:58 PM IST

पिछले कुछ वक्त से मोबाइल पर न्यूड कॉल आने की शिकायत लगातार बढ़ती जा रही है. कई मामलों में बदनामी के डर से लोग ब्लैकमेल हो रहे हैं. न्यूड कॉल अगर आपको आता है, तो उससे डरने की जरूरत कहां है? हमें आत्महत्या करने के बारे में सोचने की जरूरत क्यों है? न्यूड कॉल को लेकर डरने की जरूरत नहीं है. यह कहना है गुजरात के गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी का. 

Advertisement

वह अहमदाबाद स्थित सेंट जेवियर्स कॉलेज द्वारा आयोजित छठे ग्रेजुएशन दिवस के मौके पर बोल रहे थे. विद्यार्थियों को डिग्री देने पहुंचे गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी ने उपस्थित तमाम लोगों से अपील करते हुए कहा कि न्यूड कॉल अगर आता है, तो उससे डरने की जरूरत नहीं है. सामने से चलकर पुलिस स्टेशन जाइए. अगर पुलिस स्टेशन से मदद न मिले तो मुझे कॉल कीजिए. मेरे कार्यालय से संपर्क करो. मेरा वादा है, आप सबको पूरी मदद मिलेगी. 

हर्ष संघवी ने कहा कि किसी लड़के को उसके माता-पिता संस्कार देने से चूक गए, तो उससे किसी लड़की को डरने की जरूरत नहीं है. न चाहते आपको कोई मैसेज करे, टेंशन दें तो उसकी डिटेल शेयर करिए. हर्ष संघवी ने हर एक माता-पिता से खासकर महिलाओं से अपील करते कहा कि ऐसी कोई पीड़ित लड़की के बारे में घर या फ्लैट में बातें करना बंद करिये. 

Advertisement

समाज में लाना होगा बदलाव 
अगर ये पहल होगी, तो ही भविष्य में लड़की डरे बिना बाहर निकलेगी. समाज में बदलाव लाना हो, तो ऐसी बातें करने वालों का मुंह बंद करने की जिम्मेदारी सबकी है. तभी समाज में बदलाव आएगा. सिर्फ सिस्टम को भला बुरा कहने से समाज में परिवर्तन नहीं आएगा.

ड्रग्स के यूज पर भी की बात 
समाज में लगातार बढ़ रहे ड्रग्स के यूज पर भी हर्ष संघवी ने अपने संबोधन में जिक्र किया. उन्होंने कहा कि अनेक युवाओं को ड्रग्स के सेवन करने के मामले में हम पकड़ रहे हैं. हमारे पास सारी जानकारी है, लेकिन हम युवाओं पर केस नहीं कर रहे. युवाओं का भविष्य बर्बाद न हो, ये ध्यान में रखकर हम केस करना टाल रहे हैं.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement