गुजरात: पुलिसकर्मी के बेटे ने तेज रफ्तार कार से 4 लोगों को रौंदा, 2 की मौत, पिता खुद पकड़कर ले गया थाने

भावनगर शहर के शैक्षणिक केंद्र माने जाने वाले कालियाबीड़ इलाके में शनिवार दोपहर एक तेज रफ्तार कार ने 4 लोगों को टक्कर मार दी. जिससे दो लोगों की मौत हो गई.

Advertisement
भावनगर में तेज रफ्तार कार से कुचलने से 2 लोगों की हुई मौत. (Photo: Screengrab) भावनगर में तेज रफ्तार कार से कुचलने से 2 लोगों की हुई मौत. (Photo: Screengrab)

ब्रिजेश दोशी

  • भावनगर,
  • 19 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 2:14 PM IST

भावनगर शहर के शैक्षणिक केंद्र माने जाने वाले कालियाबीड़ इलाके में शनिवार दोपहर एक तेज रफ्तार कार ने 4 लोगों को टक्कर मार दी. जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि गंभीर रूप से घायल तीन लोगों में से एक बुजुर्ग ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया.

पुलिस के अनुसार सरदार पटेल स्कूल के पास सड़क पर एक गंभीर दुर्घटना हुई, जब एक क्रेटा कार चालक ने शक्ति माता मंदिर के सामने एक स्कूटर समेत चार लोगों को टक्कर मार दी. जिसमें भार्गव भट्टी नाम के एक युवक की मौत हो गई. वहीं तीन लोगों को घायल अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां घायल 62 वर्षीय चंपाबेन वचानी ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: एक्सीडेंट में चली गई बेटे की जान... परिजनों ने अंतिम संस्कार में साथ दफना दी उसकी फेवरेट बाइक

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस का काफिला मौके पर पहुंच गया. इस गंभीर दुर्घटना के बाद सड़क पर जाम लग गया और मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. जांच के बाद सामने आया कि एलसीबी में कार्यरत एक पुलिसकर्मी के बेटे हर्षराज सिंह ने टक्कर मारी थी. 

जिसके बाद पुलिसकर्मी ने खुद पुलिस कंट्रोल रूम को फोन किया और घटना की सूचना दी. पुलिसकर्मी ही अपने बेटे को थाने लेकर गया. पुलिस ने दुर्घटना के संबंध में शिकायत दर्ज करने के लिए कदम उठाए हैं. कार चालक के पास सभी वैध दस्तावेज थे.

फिलहाल मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि कार बहुत स्पीड में थी. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई थी. जबकि एक अन्य ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement