भावनगर की निरमा कंपनी के नजदीक के इलाके से एक साथ पांच काले हिरन मृत हालात में पाए गए. मृत हिरन के पाए जाने से पूरे वनविभाग में हड़कंप मच गया. मृत काले हिरन के पाए जाने पर भावनगर जिल्ला प्रशासन ने तुंरत ही स्थानीय वनविभाग अधिकारियों से इसकी रिपोर्ट तलब की है.
पांच काले हिरन के मृत हालात में होने की खबर मिलने पर वनविभाग यहां पहुंचा और सभी मृत काले हिरन के डेड बॉडी को रिकवर किया. मृत हिरनों में तीन मादा और दो नर हिरन हैं. वनविभाग से मिली प्राथमिक जानकारी के अनुसार, हिरनों की मौत की वजह पास से ही आए केमिकल फैक्टरी का पानी पीना बताया जा रहा है. इससे पहले भी इस इलाके में छोटे पक्षियों की मौत जहरीला पानी पीने की वजह से हो चुकी है.
हालांकि, वनविभाग के अधिकारी ने काले हिरन का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. जांच के बाद ही हिरनों के मौत की वजह पता चल पाएगी. गौरतलब है कि यहां वेलावदार अभ्यारण्य काले हिरन का अभ्यारण है, जिसमें लगभग 3400 जीतने काले हिरन रहते हैं. अगर हिरनों की मौत की वजह कुछ और हुई तो काले हिरन पर इसे सबसे बड़ा खतरा के तौर पर देखा जाएगा.
गोपी घांघर / विकास जोशी