गुजरात: कांग्रेस से नाराज कोली समाज, कहा- कुंवरजी को बनाया जाए नेता विपक्ष

कोली समाज कि मांग है कि कुवरजी बावलीया सालों से कांग्रेस के साथ जुड़े हुए हैं. इस बीच उन्होंने कई चुनाव भी जीते हैं, इसलिए उन्हें ही नेता विपक्ष बनाना चाहिए.

Advertisement
कुवरजी बावलीया कुवरजी बावलीया

गोपी घांघर / अजीत तिवारी

  • अहमदाबाद,
  • 08 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 9:55 PM IST

युवा पाटीदार नेता परेश धनानी को कांग्रेस के जरिए नेता विपक्ष बनाए जाने के बाद अब कोली समाज कांग्रेस से नाराज हो गया है. कोली समाज ने आज ऐलान किया है कि 10 जनवरी को वो अहमदाबाद में एक मीटिंग कर कुवरजी बावलीया को नेता विपक्ष बनाने के लिए कांग्रेस आला कमान के सामने बात रखेंगे.

कोली समाज कि मांग है कि कुवरजी बावलीया सालों से कांग्रेस के साथ जुड़े हुए हैं. इस बीच उन्होंने कई चुनाव भी जीते हैं, इसलिए उन्हें ही नेता विपक्ष बनाना चाहिए.

Advertisement

कोली समाज सौराष्ट्र में काफी महत्वपूर्ण है, करीब 20 फीसद गुजरात का वोट बैंक कोली समुदाय से आता है. ऐसे में कोली समुदाय से नेता विपक्ष ना बनाने को लेकर ये समाज कांग्रेस से नराज है. हालांकि, इस मामले में कुवरजी बावलिया का कहना है कि उनकी ऐसी कोई मांग नहीं है, बल्कि ये मांग सामज की तरफ से है.

साफ है कि गुजरात में इस बार का चुनाव जातिवादी पर आधारित रहा था, ऐसे में सत्ता पक्ष हो या विपक्ष दोनों में ही जातियों को लेकर अलग-अलग समाज के लोग अपने नेता को सत्ता के तख्त पर पहुंचाना चाहते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement