ATM से गुजरात में सेना के 3 जवानों को हुआ कोरोना, 28 लोग क्वारनटीन में

गुजरात के वडोदरा में भारतीय सेना के 3 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव पाए जाने के बाद संपर्क में आए 28 लोगों को क्वारनटीन कर दिया गया है.

Advertisement
सेना के जवानों को भी शिकार बना रहा कोविड-19 (तस्वीर-पीटीआई) सेना के जवानों को भी शिकार बना रहा कोविड-19 (तस्वीर-पीटीआई)

मंजीत नेगी

  • नई दिल्ली,
  • 23 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 7:39 AM IST

  • एक ही एटीएम से कर चुके हैं सभी ट्रांजैक्शन
  • संपर्क में आए सभी लोगों को रहना होगा क्वारनटीन
गुजरात के वडोदरा में 3 जवान कोरोना संक्रमित हो गए हैं. जवानों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है. शुरुआती जांच के मुताबिक एक एटीएम बूथ इन जवानों ने यूज किया था, एक ही दिन में तीनों जवानों ने यहां से ही पैसे निकाले थे. ऐसी आशंका है कि तीनों जवान एटीएम की वजह से ही संक्रमित हुए हैं.

जवानों के संपर्क में आए 28 करीबी लोगों को टेस्ट रिपोर्ट सामने आने के बाद क्वारनटीन कर दिया गया है. सुरक्षाबलों ने ही इन लोगों को क्वारनटीन कर दिया है. अब सभी का कोरोना टेस्ट कराया जा सकता है.

Advertisement

कोरोना वायरस तेजी से देश में पांव पसार रहा है. पुलिसकर्मी, सुरक्षाबलों के साथ-साथ तीनों सैन्यबलों पर भी कोरोना संकट का असर पड़ता दिख रहा है. इससे पहले महाराष्ट्र में नेवी के जवानों में संक्रमण की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

नौसेना के जवान भी संक्रमित

भारतीय नौसेना के जवान भी कोरोना संक्रमित हुए हैं. हाल ही में नौसेना में 25 से अधिक कर्मियों के कोरोना टेस्ट किए गए थे, जिनमें से 21 पॉजिटिव बताए जा रहे हैं. आईएनएस आंग्रे, मुंबई में 21 पॉजिटिव केस पाए गए थे. फिलहाल जवानों की हालत स्थिर है और इलाज जारी है.

यह भी पढ़ें: भारतीय नेवी पर भी कोरोना वायरस का साया, टेस्ट में 21 नौसैनिक मिले पॉजिटिव

आईएनएस आंग्रे, मुंबई परिसर में एक नाविक से बाकी लोगों में इसका संक्रमण फैला था. यह नाविक 7 अप्रैल को हुई जांच में पॉजिटिव पाया गया था. आईएनएस आंग्रे, मुंबई परिसर में लोगों को क्वारनटीन कर दिया गया है. साथ ही संक्रमण और न फैले इसके लिए सभी कदम उठाए गए हैं.

Advertisement

सेना में पहले भी आ चुके हैं संक्रमण के केस

हाल ही में भारतीय सेना के एक लेफ्टिनेंट कर्नल रैंक अधिकारी एंटी-कोविड ऑपरेशंस में डॉक्टर के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे थे. वे भी कोविड-19 से संक्रमित हो गए थे. सेना में इससे पहले भी कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हो चुकी है. सबसे पहले लद्दाख में एक जवान था जो अपने पिता के कारण कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुका था. सेना में कोरोना वायरस का ये पहला मामला था. सेना में दूसरा मामला कोलकाता के एक कर्नल रैंक के डॉक्टर का था, जो दिल्ली से लौटे थे.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

लगातार बढ़ रहे हैं संक्रमण के केस

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के केस तेजी से बढ़ रहे हैं. लॉकडाउन के बावजूद संक्रमण का फैलाव रुक नहीं रहा है. देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 21 हजार 700 तक पहुंच गया है. इस जानलेवा बीमारी की चपेट में आकर अब तक 686 लोगों की मौत हो गई है. कोविड-19 महामारी से 4 हजार 325 लोग ठीक हो चुके हैं. स्वास्थ्यकर्मियों के भी संक्रमित होने की खबरें लगातार सामने आ रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement