गुजरात: विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर उतरेगी AIMIM, ओवैसी का दावा- कई कांग्रेसी संपर्क में

ओवैसी से अहमदाबाद में कांग्रेस के पार्षद शमशाद पठान मिलने पहुंचे. इसके बाद गुजरात कांग्रेस में हलचल तेज हो गई है. बताया जा रहा है कि पठान कुछ अन्य कांग्रेसी पार्षदों और कार्यकर्ताओं के साथ AIMIM में शामिल हो सकते हैं.

Advertisement
 कांग्रेस के पार्षद शमशाद पठान ने ओवैसी से की मुलाकात कांग्रेस के पार्षद शमशाद पठान ने ओवैसी से की मुलाकात

गोपी घांघर

  • अहमदाबाद,
  • 21 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:05 PM IST
  • कांग्रेस के पार्षद शमशाद पठान ने ओवैसी से की मुलाकात
  • ओवैसी का ऐलान, गुजरात की सभी सीटों पर लड़ेंगे चुनाव

गुजरात में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. इससे पहले जहां भाजपा ने पूरी सरकार बदल दी. तो वहीं, आम आदमी पार्टी और AIMIM भी इस बार चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे हैं. AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी सोमवार को एक दिन के गुजरात दौरे पर पहुंचे थे, यहां उन्होंने ऐलान किया कि उनकी पार्टी गुजरात की सभी सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी. 

Advertisement

कांग्रेस पार्षद ने की ओवैसी से मुलाकात

ओवैसी से अहमदाबाद में कांग्रेस के पार्षद शमशाद पठान मिलने पहुंचे. इसके बाद गुजरात कांग्रेस में हलचल तेज हो गई है. बताया जा रहा है कि पठान कुछ अन्य कांग्रेसी पार्षदों और कार्यकर्ताओं के साथ AIMIM में शामिल हो सकते हैं. 

AIMIM के उतरने से कांग्रेस को हुआ नुकसान

इस बार अहमदाबाद के नगर निगम के चुनाव में भी ओवैसी की पार्टी मैदान में थी. अहमदाबाद के मुस्लिम बहुल इलाकों में जहां कांग्रेस आसानी से जीत जाती थी, उनमें से कई जगहों पर AIMIM के उम्मीदवारों की जीत हुई, तो कुछ सीटों पर भाजपा ने बाजी मार ली. 

कांग्रेस के कई नेता संपर्क में

जब ओवैसी से शमशाद पठान से मुलाकात को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा, कुछ कांग्रेसी नेता उनके संपर्क में हैं. उन्होंने बताया कि शमशाद पठान उनसे मिलने आए थे. ओवैसी ने कहा, शमशाद के साथ उनका पुराना रिश्ता है. एनआरसी और सीएए के विरोध के वक्त उनकी पठान से बात हुई थी.  

Advertisement

एआईएमआईएम ने 7 सीटों पर हासिल की जीत

अहमदाबाद नगरनिगम में AIMIM की 7 सीटें हैं. वहीं, भाजपा की 159 सीटें हैं. जबकि कांग्रेस की 25. बताया जा रहा है कि अगर कांग्रेस के नेता ओवैसी की पार्टी में शामिल होते हैं, तो भाजपा को अहमदाबाद की मुस्लिम बहुल सीटों पर नुकसान उठाना पड़ सकता है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement