अहमदाबाद: ड्रग पैडलर की दरिंदगी का CCTV आया सामने, गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिसकर्मियों पर चढ़ाई थी कार

अहमदाबाद के आश्रम रोड पर 2 जुलाई को ड्रग पैडलर को पकड़ने गई पुलिस टीम पर आरोपी ने कार चढ़ा दी. इस दौरान दो पुलिसकर्मी घायल हो गए. आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया था. घटना का CCTV फुटेज अब सामने आया है, जिसमें आरोपी की पूरी हरकत कैद है. पुलिस ने NDPS और हत्या के प्रयास की धाराओं में केस दर्ज किया है.

Advertisement
 पुलिसकर्मियों को रौंदने वाला ड्रग पैडलर गिरफ्तार.(Photo: Atul tiwari/ITG) पुलिसकर्मियों को रौंदने वाला ड्रग पैडलर गिरफ्तार.(Photo: Atul tiwari/ITG)

अतुल तिवारी

  • अहमदाबाद ,
  • 05 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 5:37 PM IST

अहमदाबाद के आश्रम रोड पर 2 जुलाई को एक ड्रग पैडलर को पकड़ने गई पुलिस टीम पर जानलेवा हमला हुआ. आरोपी ने गिरफ्तारी से बचने के लिए अपनी कार से पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया, जिससे दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए.

घटना का पूरा वीडियो अब सामने आया है, जिसमें आरोपी की बर्बरता साफ दिखाई दे रही है. सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि जैसे ही ड्रग पैडलर मौके पर पहुंचा, पुलिस ने उसे चारों तरफ से घेरने की कोशिश की.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Ahmedabad: 8 साल के बच्चे ने देखा माता-पिता की मौत का खौफनाक मंजर, अहमदाबाद में दिल दहला देने वाला मामला

लेकिन आरोपी ने पहले सामने खड़ी बाइक को टक्कर मारी और फिर कार को तेज़ी से आगे बढ़ाया. इसके बाद उसने रिवर्स लेते हुए भागने की कोशिश की और दो पुलिसकर्मियों को कुचल दिया.

देखें CCTV वीडियो...

हालांकि, पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया. घायल जवानों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. वहीं, पुलिस ने ड्रग पैडलर के खिलाफ हत्या के प्रयास और एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि मामले में कार्रवाई की जा रही है.

---- समाप्त ----
रीपोर्ट- अंकित तिवारी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement