गुजरात की दो विधानसभा सीटों पर 19 जून को होने जा रहे उपचुनाव में आम आदमी पार्टी ने पूरी ताकत झोंकने का ऐलान किया है. पार्टी ने साफ कर दिया है कि वह विसवादर और कड़ी दोनों सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. इन उपचुनावों के नतीजे 23 जून को आएंगे.
विसवादर सीट से आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया का नाम सबसे आगे है. संभव है कि पार्टी इटालिया पर दांव लगा सकती है. वहीं, कड़ी सीट पर उम्मीदवार चयन को लेकर आज पार्टी के वरिष्ठ नेता ईसुदान गढ़वी क्षेत्र का दौरा करेंगे. पार्टी नेतृत्व का कहना है कि दोनों सीटों के लिए मजबूत और स्थानीय चेहरों को टिकट दिया जाएगा.
विसवादर सीट पार्टी की पुरानी सीट
गौरतलब है कि जूनागढ़ जिले की विसवादर विधानसभा सीट दिसंबर 2023 से खाली है. विधायक भूपेंद्र बयाना ने AAP छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया था. यानी यह सीट पहले से ही आम आदमी पार्टी के पास थी, जिसे दोबारा पाने के लिए पार्टी पूरा जोर लगा रही है.
कड़ी सीट पर भी चुनावी चुनौती
दूसरी ओर मेहसाणा जिले की कड़ी विधानसभा सीट आरक्षित है जो बीजेपी विधायक करण सोलंकी के निधन के बाद 4 फरवरी से खाली है. यहां पार्टी अपनी उपस्थिति दर्ज कराने और मजबूत आधार खड़ा करने की कोशिश कर रही है.
AAP-कांग्रेस गठबंधन की अटकलों पर विराम
पहले यह अटकलें लगाई जा रही थीं कि गुजरात में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस साथ मिलकर उपचुनाव लड़ सकते हैं, लेकिन दिल्ली विधानसभा चुनावों में दोनों दलों के बीच आई तल्खी के बाद अब किसी भी प्रकार के गठबंधन की संभावना लगभग समाप्त हो गई है.
ईसुदान गढ़वी ने कहा, हम दोनों सीटों पर चुनाव लड़ेंगे और जनता को एक मजबूत विकल्प देंगे. AAP गुजरात में अपनी राजनीतिक मौजूदगी और बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है.
आशुतोष मिश्रा / ब्रिजेश दोशी