गुजरात: 45 साल बाद घर में गूंजी किलकारी, कच्छ में 70 साल की बुजुर्ग महिला बनी मां

गुजरात के कच्छ के रापर तहसील केमोरा गांव में एक 70 वर्षीय महिला ने बच्चे को जन्म दिया है. शादी के 45 सालों के बाद घर में किलकारी गूंजने की वजह से पूरे गांव में खुशियों का माहौल है. 70 साल की महिला ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है.

Advertisement
 70 साल की बुजुर्ग महिला बनी मां 70 साल की बुजुर्ग महिला बनी मां

गोपी घांघर

  • अहमदाबाद,
  • 15 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 8:48 PM IST
  • 70 साल की महिला ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया
  • आईवीएफ से एक बच्चे को दिया जन्म

गुजरात के कच्छ के रापर तहसील केमोरा गांव में एक 70 वर्षीय महिला ने बच्चे को जन्म दिया है. शादी के 45 सालों के बाद घर में किलकारी गूंजने की वजह से पूरे गांव में खुशियों का माहौल है. 70 साल की महिला ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है.  बुजुर्ग अशिक्षित जोड़े ने शादी के 45 साल बाद वैज्ञानिक तकनीक यानी आईवीएफ से एक बच्चे को जन्म दिया है. 

Advertisement

इस सिलसिले में जानकारी देते हुए डॉ. नरेश भानुशाली ने बताया कि यहां आए दंपति की उम्र काफी ज्यादा है. इनको बच्चा होने की कोई उम्मीद नहीं थी. पहले हमने इनसे कहा था कि इस उम्र में बच्चा नहीं हो सकता. लेकिन इन लोगों को भगवान और डॉक्टर पर बहुत भरोसा था.

डॉ. नरेश भानुशाली ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि इस दंपति ने कहा कि हमारे परिवार के अन्य लोगों को बड़ी उम्र में परिणाम प्राप्त हुआ है. इन लोगों ने कहा कि आप अपनी तरफ से कोशिश करें, फिर हमारी किस्मत. बुजुर्ग महिला ने टेस्ट ट्यूब बेबी से बच्चे को जन्म दिया है.

डॉक्टर ने आगे बताया कि बच्चे के जन्म लेने के बाद दंपति काफी खुश है और हम भी बहुत खुश हैं. यह लोग बड़ी उम्मीद के साथ हमारे पास आए थे अब उनकी उम्मीदें पूरी हो गई हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement