गुजरात में पकड़ी गईं दो बांग्लादेशी महिलाएं, फर्जी दस्तावेजों से बनवा लिया था आधार कार्ड

गुजरात में अवैध रूप से रह रही दो महिलाओं को पुलिस ने पकड़ा है. इसमें से एक महिला वहीं शादी कर अपना घर भी बसा चुकी थी जबकि वो बांग्लादेश में पहले से शादीशुदा और चार बच्चों की मां थी. दोनों महिलाएं साल 2022 में अवैध रूप से भारत में दाखिल हुईं और पाटन शहर में मूल पहचान छिपाकर रहने लगीं. दोनों को पाटन के एक होटल में नौकरी भी मिल गई थी.

Advertisement
यह एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है. यह एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है.

aajtak.in

  • पाटन,
  • 02 मई 2025,
  • अपडेटेड 4:25 PM IST

गुजरात के पाटन ज़िले में दो बांग्लादेशी महिलाओं को अवैध रूप से देश में रहने और फर्जी दस्तावेज़ों के ज़रिए आधार कार्ड हासिल करने के आरोप में हिरासत में लिया गया है. एसपी वी.के. नाई ने शुक्रवार को बताया कि पकड़ी गईं महिलाओं की पहचान सुल्ताना (32) और ब्यूटी बेगम उर्फ रिया शाह (37) के रूप में हुई है.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि ये दोनों महिलाएं साल 2022 में अवैध रूप से भारत में दाखिल हुईं और पाटन शहर में मूल पहचान छिपाकर रहने लगीं. दोनों को पाटन के एक होटल में नौकरी भी मिल गई थी. सुल्ताना ने गुजरात में रहते हुए दो बार शादी भी की थी, जबकि उसके पहले से बांग्लादेश में शादीशुदा होने और चार बच्चों की मां होने की पुष्टि हुई है.

Advertisement

शुरुआती जांच में पता चला है कि दोनों महिलाओं ने फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से आधार कार्ड बनवाया और इनकी मदद से कोलकाता में एजेंट के जरिए बांग्लादेश में अपने परिजनों को पैसे भी ट्रांसफर करती थी.

पहलगाम आतंकी हमले के बाद शुरू किए गए अवैध बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ विशेष अभियान के तहत पुलिस ने पाटन शहर में 32 संदिग्धों की पहचान की थी और उन्हें दस्तावेज़ सत्यापन के लिए थाने बुलाया गया था. इस प्रक्रिया में सुल्ताना और ब्यूटी बेगम के बांग्लादेशी नागरिक होने की पुष्टि हुई.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुल्ताना ने कबूल किया है कि बिहार के एक निवासी मोहम्मद अली की मदद से वह भारत में प्रवेश कर पाई. उसने सूरत में आधार कार्ड और पैन कार्ड बनवाया और वहीं दूसरी शादी का प्रमाणपत्र भी प्राप्त किया. पुलिस को उसके पास से बांग्लादेशी पासपोर्ट और वहां की सरकार द्वारा जारी एक पहचान पत्र भी मिला है.

Advertisement

वहीं, ब्यूटी बेगम ने अहमदाबाद के दानीलीमड़ा इलाके के पते का इस्तेमाल कर आधार कार्ड बनवाया. दस्तावेज़ सत्यापन के दौरान उसके पास से जन्म प्रमाणपत्र बरामद हुआ जिससे उसके बांग्लादेशी नागरिक होने की पुष्टि हुई.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement