आजतक ने 'एमसीडी पंचायत' कार्यक्रम रखा है, जिसमें बीजेपी नेता और केंद्रीय राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि दिल्ली में कूड़े के पहाड़ कैसे बने और इसका जिम्मेदार कौन है? कूड़े के पहाड़ हटाने के सवाल पर मीनाक्षी लेखी ने कहा कि कूड़े के पहाड़ हटाने का काम शुरू हो गया है.
Aaj Tak has organized the program 'MCD Panchayat', in which BJP leader and Union Minister of State Meenakshi Lekhi participated. During this, he told how the mountains of garbage were made in Delhi and who is responsible for it?