कोरोना के तहर के बीच, महाराष्ट्र के कई जिलों में स्कूल खोल दिए गए हैं. मुंबई में भी लंबे इंतजार के बाद कक्षा एक से 12वीं तक के स्कूलों को खोला गया है. कड़ी सुरक्षा के बीच कोरोना प्रोटोकॉल के साथ बच्चों को स्कूल बुलाया गया है. 24 जनवरी से सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को ऑफलाइन क्लासेज़ आयोजित करने की इजाजत दे दी गई है. इसके पहले कोरोना के राज्य में हालत में सुधार देखते हुए पहले 15 दिसम्बर को स्कूल खोले गए थे. मगर जब मुंबई समेत महाराष्ट्र के जिलों में वापस कोविड के मामलों में भारी इज़ाफा देखा गया तो 4 जनवरी से स्कूल वापस बंद कर दिए गए थे. तकरीबन 15 दिन के अंतराल के बाद अब मुंबई में स्कूलों को खोल दिया गया है. विस्तृत जानकारी के लिए देखिए ये वीडियो.