आज यानी 20 अगस्त को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 78वीं जयंती है. इस उपलक्ष्य में युवा कांग्रेस ने दिल्ली में संकल्प कार्यक्रम का आयोजन किया. यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास ने बताया कि आज राजीव गांधी की जयंती पर यूथ कांग्रेस ने 3 संकल्प लिए हैं. जिसमें पहले स्लॉट में 13000 लोगों का इंश्योरेंस कराया जा रहा है. साथ ही 'भारत जोड़ो-यूथ जोड़ो, यूथ जोड़ो-बूथ जोड़ो' का संकल्प लिया है.