उत्तर प्रदेश सरकार की हिदायत से शुरू हुई कांवड़ यात्रा को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. दिल्ली में कांवड़ यात्रा के रूट पर मांस की दुकानों को बंद करने और ढाबों के मालिकों के नाम स्पष्ट रूप से बाहर लिखने की मांग उठ रही है. दिल्ली के मेयर ने सभी दिल्ली वासियों से अपील की है कि सावन के पवित्र महीने में धार्मिक यात्रा के दौरान नॉन-वेज की दुकानें खुद ही बंद कर दें.