दिल्ली में फ्री के वादों पर इतना ज़ोर क्यों है? क्योंकि यहाँ आबादी कम है. 10 साल में सब्सिडी 607% तक बढ़ चुकी है. मुफ्त बिजली का खर्च 1133% बढ़ा है. पानी सब्सिडी में 2300% की बढ़ोतरी हुई. महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा से सब्सिडी खर्च 349% बढ़ा. दिल्ली का बजट 78,800 करोड़ का है, जिसमें 21,000 करोड़ मुफ्त योजनाओं पर खर्च होंगे. क्या सरकार की कमाई खर्च से कम नहीं हो सकती? तब जरूरी सुविधाएं कैसे मिलेंगी?