कोरोना वायरस महामारी के मामले राजधानी दिल्ली में कम होने लगे हैं. राज्य सरकार ने भी 7 जून से चरणबद्ध तरीके से राजधानी में लॉकडाउन में रियायतें दी है. दुकाने खुलने लगी हैं, मार्केट में चहल-पहल भी देखने को मिल रहा है. लेकिन, चिंता की बात है कि अनलॉक होते ही लोग कोरोना नियमों को लेकर बेपरवाह दिखे. देखें आज तक संवाददाता सुशांत मेहरा की ये रिपोर्ट.