दिल्ली के सदर बाजार में कारोबारी विरोध प्रदर्शन पर उतरे हैं. दरअसल दिल्ली में कोरोना प्रोटोकॉल के तहत दिल्ली सरकार के आदेशानुसार बाजारों में दुकानें ऑड-ईवन नियम के तहत खोली जा रहीं हैं. व्यापारियों का कहना है कि सरकार ने पहले नाइट कर्फ्यू लगाया, फिर वीकेंड लॉकडाउन और फिर उसके बाद ऑड-ईवन नियम के तहत दुकानें खोलने की इजाजत. ऐसे में अगर हफ्ते में दो-तीन दिन ही दुकान खोलेंगे तो खर्चा कैसे निकलेगा. ऑड-ईवन नियम को लेकर दुकानदारों में खासा रोष देखने को मिला और ये लोग थाली लेकर विरोध में उतर आए हैं. देखिए आजतक संवाददाता राम किंकर सिंह की ये रिपोर्ट.