दिल्ली पुलिस द्वारा ऑपरेशन गैंग बस्ट के तहत करीब 280 गैंगस्टरों की गिरफ्तारी के बावजूद राजधानी में बदमाश बेखौफ होकर अपराध को अंजाम दे रहे हैं. 24 घंटे के भीतर ईस्ट दिल्ली के विनोदनगर में बाइक सवार अपराधियों ने एक बिजनेसमैन के घर फायरिंग की. इस हमले की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग ने ली है जो बिजनेसमैन से करोड़ों रुपए की फिरौती मांगता था. फायरिंग के बाद सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मी ए के-47 हथियार से लैस होकर वहां तैनात किए गए हैं.