देश की राजधानी नई दिल्ली में सैकड़ों मनमोहक जगह हैं जहां आप घूम सकते हैं. दिल्ली एक पुराना शहर है जहां आप लाल-किले, इंडिया गेट, कुतुब मीनार, राजघाट, मुगल गार्डन और चांदनी चौक समेत कई जगह जा सकते हैं. लेकिन दिल्ली में कई ऐसे जगह है जहां आप रुख कर विदेश जैसे जगहों का लुत्फ उठा सकते हैं. ऐसी जगह हैं जो बिल्कुल हू-ब-हू विदेश जैसी हैं. इनमें चम्पा गली, दि ग्रैंड वेनिस मॉल, वेस्ट टू वंडर थीम पार्क, कल्चर गली, किंगडम ऑफ ड्रीम्स, लोटस टेंपल और कनॉट प्लेस शामिल हैं. देखें वीडियो.