दिल्ली के मुख्यमंत्री ने मंगलवार को मुकुंदपुर दिल्ली डिपो में दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण के विस्तार का निरीक्षण किया. इस विस्तार में पाँच गलियारों में कुल 86 किलोमीटर लंबी नई लाइनें शामिल हैं. इनमें से जनकपुरी पश्चिम-आरके आश्रम मार्ग, मजलिस पार्क-मौजपुर, और एयरोसिटी-तुगलकाबाद मार्ग अभी निर्माणाधीन हैं.