दिल्ली के पॉश मालवीय नगर इलाके में सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले कांग्रेस नेता लखपत सिंह कटारिया की गोली मारकर हत्या कर दी गई. सुबह करीब 8:30 बजे बाइक सवार दो बदमाशों ने उन पर हमला किया. बदमाशों ने पहले बैट से मारा और फिर बेहद करीब से तीन गोलियां दागीं, जिसमें एक गोली सिर में लगी. लखपत सिंह कटारिया को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया.