दिल्ली की नई शराब नीति पर भारतीय जनता पार्टी ने आम आदमी पार्टी को घेरने का पूरा मन बना लिया है. अब तक के सियासी घमासान के बाद अब 24 अगस्त से बीजेपी नई रणनीति के तहत दिल्ली की सभी विधानसभा सीट पर जाएगी, जनता से बात करेगी और जनचौपाल भी करेगी. इस बारे में बात करते हुए बीजेपी के नेता ने क्या है, देखें राम किंकर सिंह की इस रिपोर्ट में.