दिल्ली में प्रदूषण रोकने के लिए सरकार का एक बड़ा फैसला आज से लागू हो रहा है. आज से 15 साल से पुराने पेट्रोल और 10 साल से पुरानी डीजल गाड़ियों को किसी भी पेट्रोल पंप पर ईंधन नहीं मिलेगा. इन गाड़ियों की पहचान के लिए पेट्रोल पंपों पर एएनपीआर सिस्टम लगाया गया है. यदि कोई गाड़ी तय समय सीमा से ज्यादा पुरानी पाई गई तो उसे ईंधन नहीं मिलेगा, गाड़ी जब्त हो जाएगी और चालान भी किया जाएगा.