सख्त सुरक्षा के बीच हनुमान जयंती का त्योहार वहां मनाया जा रहा है. चप्पे चप्पे पर वहां पुलिस की तैनाती है, ड्रोन से निगाहें रखी जा रही हैं, घरों की छतों पर भी पुलिस वाले तैनात हैं. पुलिस ने सिर्फ 200 मीटर शोभायात्रा की मंजूरी दी है लेकिन हिन्दू संगठन के लेकर इससे नाखुश हैं. देखें इस बारे में उत्तरी दिल्ली में DCP जीतेंद्र मीणा ने क्या कहा.