केंद्रीय एजेंसियों और दिल्ली पुलिस ने एक बड़े आतंकी ऑपरेशन में पांच आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है. ये आतंकवादी आईएसआईएस मॉड्यूल से जुड़े थे और इनका हैंडलर पाकिस्तान में मौजूद था. पुलिस के अनुसार, ये दिल्ली में एक बड़े आतंकी हमले को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे. साथ ही, किसी प्रमुख व्यक्ति की टारगेट किलिंग की भी योजना थी. गिरफ्तार किए गए आतंकवादियों में से दो दिल्ली से, एक तेलंगाना से, एक मध्य प्रदेश से और एक झारखंड से है। झारखंड से गिरफ्तार किया गया व्यक्ति इस मॉड्यूल का मुख्य लीडर बताया जा रहा है और वह केमिकल बम बनाने में माहिर है.