फेसबुक पोस्ट पर माफी नहीं आई काम, दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष पर एफआईआर

दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष जफरुल इस्लाम खान के खिलाफ राजद्रोह और नफरत फैलाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है.

Advertisement
दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष जफरुल इस्लाम खान (फोटो-फेसबुक) दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष जफरुल इस्लाम खान (फोटो-फेसबुक)

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 02 मई 2020,
  • अपडेटेड 10:39 AM IST

  • फेसबुक पेज पर लिखी थी पोस्ट
  • पोस्ट के लिए माफी भी मांगी थी

दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष जफरुल इस्लाम खान के खिलाफ फेसबुक पेज पर पोस्ट लिखने के बाद मामला दर्ज किया गया है. उनके खिलाफ राजद्रोह और नफरत फैलाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है.

असल में, जफरुल इस्लाम खान ने बीते 28 अप्रैल को अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट लिखी थी. इस पोस्ट में जफरुल इस्लाम खान ने लिखा था कि मुसलमानों पर अत्याचार हो रहे हैं. अगर हिंदुस्तान के मुसलमानों ने इसकी शिकायत अरब देशों से कर दी तो हिंदुस्तान में जलजला आ जाएगा.

Advertisement

हालांकि बताया जा रहा है कि इसके बाद 1 मई को जफरुल इस्लाम खान ने अपने इस फेसबुक पोस्ट के लिए माफी भी मांगी थी.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

मगर, अब दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक शिकायत के आधार पर दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष जफरुल इस्लाम खान के खिलाफ धारा 124A और 153A के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. उन पर आईपीसी की धारा 124A देशद्रोह और 153 नफरत फैलाने के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement