देश की राजधानी दिल्ली के सनलाइट कॉलोनी थाना क्षेत्र से आत्महत्या का एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है. मृतक महिला की पहचान 19 साल की साधना के रूप में हुई है, जिसने आत्महत्या करने से पहले एक वीडियो रिकॉर्ड किया और फिर जान दे दी.
वीडियो में साधना ने साफ तौर पर कहा कि उसने अपने परिवार के खिलाफ जाकर लव मैरिज की थी, लेकिन अब उसे पछतावा हो रहा है क्योंकि उसका पति योगेश और ससुराल वाले उसके साथ लगातार मारपीट करते थे.
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामले ने गंभीर रूप ले लिया है. साधना ने करीब एक साल पहले कोर्ट मैरिज की थी, जिसकी सालगिरह 4 अगस्त को पड़ती, लेकिन इसके ठीक एक दिन पहले ही उसकी मौत हो गई. मृतका की मां और भाभी ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाते हुए आरोप लगाया कि यह साधना की हत्या है. उसे खुदकुशी के लिए मजबूर किया गया.
साधना की मां ने बताया कि बेटी ने सुबह उससे बात की थी लेकिन तबियत का हवाला देकर बात टाल दी. दोपहर में उन्हें बेटी की मौत की सूचना मिली. वहीं मृतका की भाभी ने बताया कि कुछ समय से योगेश दहेज की मांग कर रहा था और अक्सर साधना के साथ मारपीट करता था.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. परिजनों के बयान SDM के समक्ष दर्ज किए गए हैं. वीडियो को भी पुलिस ने जब्त कर जांच में शामिल किया है.
दक्षिण-पूर्वी जिले की एडिशनल DCP ऐश्वर्या शर्मा ने बताया कि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है और SDM की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
आशुतोष कुमार