दिल्ली के होटल में महिला की संदिग्ध हालात में मौत, पार्टनर गिरफ्तार

दिल्ली के पहाड़गंज इलाके के होटल में एक महिला की संदिग्ध हालात में मौत का मामला सामने आया है. मृतका का नाम सारिका बताया जा रहा है, जो अपने साथी सचिन के साथ होटल में ठहरी थी. सचिन को होटल छोड़ते हुए देखा गया और बाद में गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस को शक है कि महिला की हत्या गला दबाकर की गई है. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है जिसके बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement
यह सांकेतिक तस्वीर है. यह सांकेतिक तस्वीर है.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 जून 2025,
  • अपडेटेड 6:11 PM IST

दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में होटल से रविवार को एक 29 साल की महिला की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. मृतका की पहचान सारिका (29) के रूप में हुई है, जबकि उसके साथ होटल में ठहरे पुरुष साथी सचिन (31) को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. दोनों ने शनिवार शाम होटल में चेक-इन किया था.

Advertisement

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि रविवार सुबह करीब 10 बजे नबी करीम थाना पुलिस को होटल स्टाफ की ओर से पीसीआर कॉल मिली, जिसमें बताया गया कि एक महिला होटल के कमरे के बाथरूम में बेसुध पड़ी है.

पुलिस जब मौके पर पहुंची तो महिला को अचेत अवस्था में पाया गया और तुरंत मेडिकल टीम को बुलाया गया. हालांकि डॉक्टरों ने जांच के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया.

शुरुआती जांच में सामने आया है कि सारिका और सचिन ने शनिवार को करीब 4 बजे होटल में चेक-इन किया था. रात में उन्होंने खाना ऑर्डर किया, जो उन्हें उनके कमरे में ही दिया गया. रविवार सुबह केवल सचिन को होटल से बाहर निकलते देखा गया, जिसके बाद होटल स्टाफ को शक हुआ और उन्होंने कमरे की जांच की. कमरे में महिला की लाश पाई गई.

Advertisement

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि महिला की मौत का कारण गला दबाकर की गई हत्या प्रतीत होता है, क्योंकि उसके गले में डोरी के निशान पाए गए हैं. हालांकि, वास्तविक कारण का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा.

मृतका का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. सचिन को होटल में दिए गए पते से गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस हत्या, साजिश और सबूत मिटाने जैसे कोणों से भी मामले की गहन जांच कर रही है.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement