दिल्ली: जामिया नगर के फ्लैट में मिली महिला की सड़ी-गली लाश, पास बैठा था मानसिक रूप से बीमार बेटा

दिल्ली के जामिया नगर इलाके में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक फ्लैट से संदिग्ध हालात में एक महिला का शव बरामद हुआ. आशंका जताई जा रही है कि शव 2–3 दिन पुराना है.

Advertisement
जामिया नगर में फ्लैट से महिला का शव बरामद (Photo- ITG) जामिया नगर में फ्लैट से महिला का शव बरामद (Photo- ITG)

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 22 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 1:49 AM IST

दिल्ली के जामिया नगर इलाके में एक फ्लैट के अंदर से एक महिला का शव संदिग्ध हालत में बरामद हुआ है, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस के अनुसार, शव दो से तीन दिन पुराना लग रहा है. जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो उन्होंने पाया कि मृतका का मानसिक रूप से कमजोर बेटा शव के पास बैठा हुआ था.

Advertisement

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है. मौत की वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है, और पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है, जिससे ही पता चल पाएगा कि यह सामान्य मौत है या इसके पीछे कोई और वजह है.

पुलिस ने बताया कि महिला के बेटे को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है और फ्लैट को सील कर दिया गया है. फिलहाल, सभी पहलुओं से मामले की जांच की जा रही है, और आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है.

यह भी पढ़ें: दो साल, दो ब्लास्ट और एंबेसी के पास साजिश... जामिया नगर पर जा टिकी एजेंसियों की नजर, आरोपियों का सुराग नहीं

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement