Delhi Weather: सावधान! चुभती-जलती गर्मी से नहीं राहत, दिल्ली में आज भी 42 डिग्री पहुंचेगा पारा

दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में इन दिनों गर्मी पड़ रही है. दिल्ली-एनसीआर के लोगों को 22 मई तक भीषण गर्मी से जूझना पड़ेगा. इस दौरान न्यूनतम तापमान 24 डिग्री और अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. साथ ही तेज और गर्म हवाएं भी चलेंगी.

Advertisement
Temperature Rise in Delhi-NCR Temperature Rise in Delhi-NCR

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 मई 2023,
  • अपडेटेड 9:35 AM IST

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आस-पास के इलाकों में भीषण गर्मी पड़ रही है. गर्म हवाओं के साथ 40 डिग्री से ऊपर तापमान लोगों को परेशान कर रहा है. इस बीच मौसम विभाग ने आज (रविवार), 21 मई को अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना जताई है. ऐसे में घर से बाहर निकलने से पहले गर्मी से सावधान रहने की जरूरत है.

Advertisement

मौसम विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर के लोगों को 22 मई तक भीषण गर्मी से जूझना पड़ेगा. इस दौरान न्यूनतम तापमान 24 डिग्री और अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. साथ ही तेज और गर्म हवाएं भी चलेंगी. जबकि 23 मई को हल्की बूंदाबांदी और बारिश की बौछार पड़ सकती हैं. इस दौरान न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रह सकता है.

मौसम विभाग के अनुसार, अभी दो दिन गर्म हवाओं और हीट वेव का कहर देखने को मिलेगा. वहीं, 24 से 26 मई तक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बार फिर बारिश होने की उम्मीद है. जिससे तापमान में गिरावट आएगी और गर्मी से मामूली राहत मिलेगी. इस दौरान अधिकतम तापमान 37-38 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.

Delhi Weather Forecast IMD Updates

बता दें कि दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में इन दिनों गर्मी पड़ रही है. गर्मी के सितम से राहत के लिए लोगों को मॉनसून से काफी उम्मीद है. देश में कब तक मॉनसून की एंट्री होगी इसे लेकर मौसम विभाग ने भविष्यवाणी कर दी है. मौसम विभाग के मुताबिक, मॉनसून 4 जून को देश में दस्तक दे सकता है.

Advertisement

यूपी-हरियाणा में भी 42 डिग्री का टॉर्चर!
दिल्ली से सटे राज्य हरियाणा और यूपी में भी गर्मी से कोई राहत मिलती दिखाई नहीं दे रही है. तेज धूप और सूरज की तपिश के बीच अधिकतम तापमान 41-42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है. हालांकि, 23 व 24 मई को हल्के बादल देखने को मिल सकते हैं लेकिन गर्मी से राहत मिलने का कोई अनुमान नहीं हैं. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement