Advertisement

Delhi Pollution: प्रदूषण बढ़ने से दिल्ली की हवा 'खराब', GRAP के फर्स्ट फेज की पाबंदियां लागू

aajtak.in | नई दिल्ली | 17 अक्टूबर 2022, 2:15 PM IST

Delhi Weather Forecast: राष्ट्रीय राजधानी में तापमान स्थिर रहने के साथ मौसम सुहावना है. हालांकि, दिल्ली में बारिश का दौर थमने के बाद से एक बार फिर प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है. दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में सूंचकांक यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) तेजी से बढ़ रहा है. दिवाली से पहले ही बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली-एनसीआर में 491 स्थलों पर निर्माण-विध्वंस कार्य बंद करने के निर्देश दिए गए हैं.

Air Pollution in Delhi
11:54 AM (3 वर्ष पहले)

गाजियाबाद में 275 दर्ज किया गया AQI

Posted by :- Harshita Pandey

Delhi-NCR Pollution: सोमवार दोपहर 12 बजे के करीब उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में AQI 275 दर्ज किया गया. बता दें,  केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, 201 से 300 के बीच AQI‘खराब’श्रेणी में आता है. 

11:04 AM (3 वर्ष पहले)

न्यूनतम समर्थन मूल्य पर पराली खरीदेगी हरियाणा सरकार

Posted by :- Harshita Pandey

पराली से होने वाले प्रदूषण को रोकने की दिशा में केंद्र और राज्य सरकारें लगातार काम कर रही हैं. इस समस्या से निपटने के लिए हरियाणा सरकार पराली जलाने की समस्या का स्थायी समाधान निकालने के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर पराली खरीदने की योजना पर काम कर रही है.

10:08 AM (3 वर्ष पहले)

दिल्ली के IGI एयरपोर्ट इलाके में खराब श्रेणी में AQI

Posted by :- Harshita Pandey

सोमवार सुबह 10 बजे के करीब दिल्ली के IGI एयरपोर्ट इलाके में AQI 242 दर्ज किया गया. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, 201 से 300 के बीच AQI‘खराब’श्रेणी में आता है. 

9:26 AM (3 वर्ष पहले)

Weather Today: दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम?

Posted by :- Sana Zaidi

IMD के अनुसार, दिल्ली में आज (सोमवार) मौसम साफ रहेगा. राष्ट्रीय राजधानी में 17 अक्टूबर को अधिकतम तापमान 32 डिग्री रहेगा जबकि न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. 
 

Advertisement
9:23 AM (3 वर्ष पहले)

Air Quality: कैसे पहचानते हैं प्रदूषण का स्तर?

Posted by :- Sana Zaidi

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, शून्य से 50 के बीच AQI अच्छा, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच AQI ‘गंभीर’ माना जाता है.

8:50 AM (3 वर्ष पहले)

Delhi-NCR Pollution: 491 स्थलों पर निर्माण कार्य

Posted by :- Sana Zaidi

बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली-एनसीआर में अब ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान यानी GRAP के पहले चरण को लागू कर दिया गया है. वायु गुणवत्ता प्रबंधन (सीएक्यूएम) आयोग ने वायु प्रदूषण नियंत्रण के मानकों आधार पर 491 स्थलों पर निर्माण और विध्वंस कार्य बंद करने का निर्देश जारी किया है, जिनमें 110 स्थल अकेले दिल्ली में हैं. जबकि हरियाणा में 118, उत्तर प्रदेश में 211 और राजस्थान में 52 स्थल शामिल हैं.

8:41 AM (3 वर्ष पहले)

Anand Vihar AQI: गंभीर श्रेणी में आनंद विहार का एआईक्यू

Posted by :- Sana Zaidi

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, आनंद विहार इलाके में आज (सोमवार), 17 अक्टूबर को सुबह 8 बजे वायु गुणवत्ता सूंचकांक यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 421 दर्ज किया गया है, जो गंभीर श्रेणी के अंतर्गत आता है.

Delhi Air Pollution
8:38 AM (3 वर्ष पहले)

Delhi Air pollution: दिवाली से पहले दिल्ली की हवा 'खराब'

Posted by :- Sana Zaidi

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की हवा एक बार फिर बिगड़ने लगी है. दिवाली से पहले तापमान में तो स्थिरता है लेकिन बढ़ते प्रदूषण का संकट गहराता जा रहा है. दिल्ली के कई इलाकों की हवा में प्रदूषण का स्तर खराब श्रेणी में है तो कुछ जगहों पर गंभीर स्थिति बन गई है.