Delhi Cold Wave: दिल्‍ली में अगले 3 दिन 4 डिग्री का टॉर्चर और शीतलहर का अलर्ट, मौसम पर जानिए IMD की भविष्यवाणी

Delhi Weather: मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली अगले 3 दिन तक 4 डिग्री सेल्सियस का टॉर्चर झेलने वाली है. IMD के पूर्वानुमान के मुताबिक, 5 से 7 जनवरी तक यहां न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. इसके साथ ही तीनों दिन दिल्ली में शीतलहर का प्रकोप रहने वाले है.

Advertisement
Delhi weather update (Photo-PTI) Delhi weather update (Photo-PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 5:35 PM IST

दिल्ली में ठंड का कहर अगले कुछ दिनों तक भी थमता नजर नहीं आ रहा है. आज दिल्ली में सीजन का सबसे कम तापमान दर्ज किया गया. इसके साथ ही आज (4 जनवरी) का दिन इस सीजन का सबसे ठंडा दिन बन गया. हालांकि अगले तीन दिन भी दिल्लीवालों को ठंड से कोई राहत मिलने के आसार नहीं हैं. 

मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली अगले 3 दिन तक 4 डिग्री सेल्सियस का टॉर्चर झेलने वाली है. IMD के पूर्वानुमान के मुताबिक, 5 से 7 जनवरी तक यहां न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. इसके साथ ही तीनों दिन दिल्ली में शीतलहर का प्रकोप रहने वाले है. हालांकि 8 जनवरी से ठंड में मामूली राहत मिलने के आसार है और तापमान में बढ़त देखी जा सकती है. 9 और 10 जनवरी को तापमान 7 डिग्री पहुंचने के आसार हैं और अधिकतम तापमान 21 से 22 डिग्री तक पहुंच सकता है. हालांकि इन दिनों कोहरे के आसार बढ़ जाएंगे. बता दें कि सर्दी में बढ़ोतरी के बाद भी फिलहाल दिल्ली वालों को कोहरे से राहत मिली हुई है.

Advertisement
Delhi weather update

आज सीजन का सबसे ठंडा दिन

बता दें कि आज यानी बुधवार की सुबह 8.30 बजे के करीब दिल्ली के सफदरजंग में न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 4.1 डिग्री कम रहा. वहीं, पालम में न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जो 3.2 डिग्री कम मापा गया. इसके अलावा इस सीजन में दिल्ली का न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस रहा. दिल्ली में इन दिनों कोल्ड डे की स्थिति बनी हुई है. इसकी वजह हिमालय से मैदानी इलाकों की ओर चल रही ठंडी हवाएं हैं.

क्या होता है कोल्ड डे?

मौसम विभाग के मुताबिक, 'कोल्ड डे' तब होता है जब न्यूनतम तापमान सामान्य से 10 डिग्री सेल्सियस से कम या उसके बराबर होता है और अधिकतम तापमान सामान्य से कम से कम 4.5 डिग्री सेल्सियस कम होता है. वहीं, 'severe cold day' तब होता है जब अधिकतम तापमान सामान्य से 6.5 डिग्री सेल्सियस या उससे और ज्यादा कम होता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement