दिल्ली: आनंद पर्वत इलाके में पानी की किल्लत से बेहाल जनता

आनंद पर्वत इलाके में पाइप लाइन का जाल काफी ऊंचाई तक फैला हुआ है. असली समस्या तब आती है जब प्रेशर कम होने की वजह से एक घर में 200 लीटर पानी भी मुश्किल से भर पाता है.

Advertisement
आनंद पर्वत इलाके में पानी की किल्लत आनंद पर्वत इलाके में पानी की किल्लत

सना जैदी / पंकज जैन

  • नई दिल्ली,
  • 05 जून 2016,
  • अपडेटेड 5:33 AM IST

केजरीवाल सरकार के लाख दावों के बावजूद पानी की किल्लत दिल्ली के कई इलाकों में बरकरार है. 'समर एक्शन प्लान' की सच्चाई का अंदाजा आनंद पर्वत इलाके से लगाया जा सकता है.

एक तरफ सूरज का कहर, तो दूसरी तरफ चिलचिलाती धूप में पानी का इंतजार. आनंद पर्वत इलाके में ज्यादातर घर ऊंचाई पर बसे हुए हैं. इस इलाके में जब 'दिल्ली आजतक' की टीम पहुंची तो महिलाएं खाली बर्तन लेकर घर के बाहर इकट्ठी हो गईं. खाली बाल्टियां और डिब्बे इस बात की गवाही दे रहे हैं कि लोग किस तरह पानी की किल्लत से परेशान हैं.

Advertisement

सरकार से टाइम पर पानी देने की गुहार
आनंद पर्वत में पिछले 5 साल से रहने वाली पूनम का कहना है कि 3 दिन में एक बार पानी आता है जिसे थोड़ा-थोड़ा इस्तेमाल करना पड़ता है. अब चाहे कपड़े धोने हों, नहाना या खाना पकाना हो. सवाल पूछने पर कहती हैं कि घर ऊंचाई पर है, टैंक पहुंचना मुश्किल है. दौड़ भाग में बच्चों को चोट लग जाती है. यह सरकार से टाइम पर पानी देने की गुहार लगा रही हैं.

लोग बाजार से पानी खरीदने को मजबूर
दरअसल आनंद पर्वत इलाके में पाइप लाइन का जाल काफी ऊंचाई तक फैला हुआ है. असली समस्या तब आती है जब प्रेशर कम होने की वजह से एक घर में 200 लीटर पानी भी मुश्किल से भर पाता है. लोगों का कहना है कि पाइप लाइन में प्रेशर बहुत कम है. जो पानी आता है वो इतना गंदा है कि पीने लायक नहीं होता. लोग बाजार से पानी की केन खरीदने को मजबूर हैं. लोग नई पाइप लाइन की मांग कर रहे हैं.

Advertisement

पिछले कई साल गुजर जाने के बाद भी आनंद पर्वत के ऊंचे इलाकों तक पानी की सप्लाई सामान्य नहीं हो पाई है. सरकार दावा करती है कि हर इलाके के विधायक से सलाह मशवरा के बाद 'समर एक्शन प्लान' तैयार किया गया है. समर एक्शन प्लान के बावजूद लोग पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं. आनंद पर्वत इस बात का जीता जागता उदाहरण है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement